ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे गोपाल मंडल, पंडित से दिखाकर करेंगे नामांकन, कहा..मेरे साथ अत्याचार हुआ है

पटना: जेडीयू से टिकट कटने पर नाराज गोपाल मंडल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनके साथ अत्याचार हुआ है, चुनाव जीतकर नीतीश कुमार को समर्थन देंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 15 Oct 2025 09:12:28 PM IST

बिहार

टिकट कटने पर फूटा गुस्सा - फ़ोटो REPORTER

PATNA: जेडीयू का टिकट नहीं मिलने से नाराज नीतीश कुमार के खास विधायक गोपाल मंडल मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंच गए थे लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गय। बाद में उन्हें पुलिस अपने साथ ले गयी। भागलपुर जिले के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल जो अपने बड़बोले बयानों से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। टिकट नहीं मिलने से वो काफी आहत हैं, उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ अत्याचार हुआ है। दूसरे दल से आए लोग को टिकट दे दिया गया है। इस दौरान गोपाल मंडल का नीतीश प्रेम भी देखने को मिला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से मेरा स्नेह है, हम निर्दलीय चुनाव जीतेंगे और नीतीश को समर्थन देंगे।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। हम बाजिव बात बोलने वाले लोग हैं। बैकवर्ड को कही स्थान नहीं मिल रहा है. जबकि पिछड़ा अतिपिछड़ा के बल पर नीतीश कुमार हैं, लेकिन आज किसी को तब्बजों नहीं दिया जा रहा है। आरजेडी से आदमी को जेडीयू में लाया गया है। मुख्यमंत्री से मिलने गये लेकिन हमको मिलने नहीं दिया गया। हमको बड़बोला नेता कहता है आम पब्लिक को हम अच्छा लगते हैं लेकिन कुछ नेता लोग को हम अच्छा नहीं लगते। जेडीयू से अलग होकर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे लेकिन नीतीश कुमार को मान कर लड़ेंगे। उन्होंने साफ कर दिया है कि वो किसी भी दल में नहीं जाएंगे लेकिन निर्दलीय चुनाव जरूर लड़ेंगे। चुनाव जीतेंगे और बुलो मंडल को हराएंगे। उन्होंने कहा कि 30 साल तक हम सेवा किये हैं हम ही जीतेंगे।


गोपाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाइजैक कर लिया गया है। टिकट बांटने में भारी गड़बड़िया हुई है। हमने सरकार को बचाने का काम किया लेकिन हमारा कुंडल कट गया। नामांकन पंडित से दिखाकर करेंगे। जेडीयू से टिकट कैसे कट गया ई हमको पता नहीं है। गोपाल मंडल के साथ अत्याचार हुआ है। जो टिकट कटवा दिया उसी ने अत्याचार किया। हम मुख्यमंत्री से मिलने गये थे लेकिन हमें नीतीश कुमार से मिलने नहीं दिया गया। इशारा था कि गेट मत खोलना। हमसे मीडिया कोई सवाल पूछता है तब हम खट से जवाब दे देते हैं। यही बतबा है। 


निशांत के बारे में मैंने ये बोला था कि यदि निशांत को नहीं लाया जाएगा तब जेडीयू खत्म हो जाएगी। नीतीश कुमार के बाद कोई संभालने वाला नहीं है। हमारे दल में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो पार्टी को संभाल सके। यही बात उन सवर्णों को अच्छी नहीं लगी इसलिए मेरा टिकट कटवा दिया। यदि पिछड़ा अतिपिछड़ा समर्थवान रहता तो मेरा टिकट नहीं कटता। मुझे महागठबंधन में जाना नहीं है। निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। निर्दलीय चुनाव जीतकर नीतीश कुमार को समर्थन देंगे। नीतीश कुमार के साथ मेरा स्नेह है।