ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: गोपालगंज में 1 करोड़ कैश बरामद, भोजपुर में 50 लाख, पटना में इंजीनियर के घर से 7.50 लाख जब्त

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 18 Oct 2025 03:09:08 PM IST

बिहार

- फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और एजेंसियां अलर्ट हैं। जगह-जगह वाहनों की जांच की जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में गोपालगंज की थावे विधानसभा के कबिलासपुर गांव से पुलिस ने एक घर में छापेमारी की और वहां से एक करोड़ रुपए जब्त किए। वही भोजपुर में चेकिंग के दौरान बाइक की डिक्की से 50 लाख रुपए नकद बरामद किया गया।


 दोनों ही जगहों पर बरामद कैश के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं पुलिस को नहीं मिल पाई। इधर, पटना में शुक्रवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर संजीव कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 7.50 लाख रुपए कैश और ज्वेलरी बरामद किया गया। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गयी है। जिसमें इंजीनियर की संपत्ति आय के स्रोतों से 44% अधिक पाई गई है।

 

गोपालगंज में चूल्हा बनाने वाले के घर से 1 करोड़ कैश बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर गोपालगंज की थावे पुलिस ने एसटीएफ की मदद से कविलाशपुर गांव निवासी संतोष प्रसाद के घर में छापेमारी की। जहां बक्सों में रखे करीब 1 करोड़ कैश बरामद किए गए हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई बैंक पासबुक भी जब्त किये हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई  थी। इस पैसे को कहां खपाने की तैयारी थी। इस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है। घटना थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव की है। बता दें कि संतोष प्रसाद गैस रिपेयरिंग का काम करता है। वहीं छोटा बेटा चाय का दुकान चलाता है। फिलहाल पुलिस पूरे परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


बता दें कि संतोष प्रसाद गैस रिपेयरिंग का काम करता है। वहीं छोटा बेटा चाय का दुकान चलाता है। फिलहाल पुलिस पूरे परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।टीम ने संजीव कुमार के पटना स्थित ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। कंकड़बाग के इंदिरा नगर स्थित आवास और हज भवन के पास उनके ऑफिस में ये रेड की गई। ये कार्रवाई करीब साढ़े 4 घंटे तक चली। इस दौरान संजीव कुमार भी घर में मौजूद थे। इस कार्रवाई में DSP स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीम ने सुबह से ही अभियान चलाया। हालांकि रात 10 बजे के बाद टीम ने इस रेड की जानकारी दी है।


भोजपुर में बाइक की डिक्की से 50 लाख कैश मिले

भोजपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। चेकिंग के दौरान शुक्रवार देर रात नगर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। गांगी चेकपोस्ट पर स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) ने बाइक की डिक्की से 50 लाख रुपए कैश बरामद किया है। जानकारी के अनुसार एसएसटी टीम गांगी स्थित चेकपोस्ट पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वाहनों की रूटीन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक को रोककर जांच की गई। जांच में बाइक की डिक्की से भारी मात्रा में कैश मिला। जब रकम की गिनती की गई तो यह करीब 50 लाख रुपए थी।


पुलिस ने मौके पर ही बाइक सवार युवक को हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड़ी गांव निवासी दीपक कुमार सिंह के रुप में हुई है। पूछताछ के क्रम में युवक ने बताया कि ये पैसा किसी हार्डवेयर कारोबारी का है, उसका नहीं है। 


छापेमारी के दौरान पटना में इंजीनियर के घर से 7.50 लाख जब्त

पटना में शुक्रवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर संजीव कुमार के ठिकानों पर रेड की। घर से साढ़े 7 लाख कैश मिले हैं। पुलिस के मुताबिक जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और चुनाव से पहले कहां ले जाई जा रही थी। पुलिस मुख्यालय ने भी इस पूरे मामले की निगरानी शुरू कर दी है। घटना थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव की है।