1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 10 Jun 2025 07:49:09 PM IST
पटना में लगी आग - फ़ोटो REPORTER
PATNA: राजधानी पटना में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब रेल पुलिस बैरक के पीछे स्थित रेल विद्युत विभाग के तारों के रोल में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। साथ ही, दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां भी आग बुझाने के लिए मौके पर रवाना की गईं। घटना विजय मिनी मार्केट के पास की बताई जा रही है। यह भारी भीड़-भाड़ वाला इलाका है।
यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह आग मार्केट तक फैल सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस और तकनीकी टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
पटना से सूरज कि रिपोर्ट