ब्रेकिंग न्यूज़

West Bengal: शौचालय की दीवार पर चिपका दिया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार कर ले गई पुलिस Life Style: गर्मी में स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त न करें ये गलतियां, ओवरहीट से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन Iodine deficiency : आयोडीन की कमी से शरीर पर पड़ सकता है गहरा असर, जानिए इससे जुड़ी अहम बातें और बचाव का आसान तरीका BIHAR CRIME: जमुई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: कुख्यात नक्सली हरि यादव और नरेश यादव गिरफ्तार Litchi Farming: रेलवे का एक फैसला और उत्तर बिहार के लीची उत्पादकों का मुनाफा ही मुनाफा, जानिए कैसे... Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की एक और स्ट्राइक, किसी भी तरह का कारोबार पूरी तरह से बैन Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की एक और स्ट्राइक, किसी भी तरह का कारोबार पूरी तरह से बैन Hot Bedding: आधा बिस्तर किराए पर देती है यह महिला, इन शर्तों को मान कर बगल में सो सकता है कोई भी अजनबी

कितनी बढ़ सकती है बिजली दर? स्मार्ट मीटर धारकों को क्या होगा फायदा? जानिए प्रस्तावित टैरिफ की पूरी जानकारी

बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए 2025-26 के लिए प्रस्तावित नई बिजली दर जारी कर दी गई है। जानिए 2025-26 की प्रस्तावित नयी बिजली टैरिफ के अनुसार दरों में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 21 Feb 2025 07:57:50 AM IST

bijli

bijli - फ़ोटो bijli

बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए 2025-26 के लिए प्रस्तावित नई बिजली दर जारी कर दी गई है। इस बार एचटीएसएस (हाई टेंशन स्पेशल सर्विस) श्रेणी को छोड़कर अन्य किसी श्रेणी में बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव नहीं है। हालांकि, 11/33 केवी एचटीएसएस कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 1 रुपये अधिक चुकाने पड़ सकते हैं। ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यह है कि उनके लिए सिर्फ एक स्लैब होगा, जिसमें 7.42 रुपये प्रति यूनिट दर तय की गई है। वहीं, शहरी उपभोक्ताओं के लिए दो स्लैब (0-100 यूनिट और 100 यूनिट से ऊपर) बनाए गए हैं, जिसका फायदा छोटे उपभोक्ताओं को मिलेगा।


पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बिजली कंपनियों ने ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए नई योजना शुरू की है। अगर कोई उपभोक्ता अक्षय ऊर्जा से बिजली लेना चाहता है, तो उसे 1.17 रुपये प्रति यूनिट अतिरिक्त ग्रीन टैरिफ देना होगा। इसके अलावा कृषि उत्पादों का भंडारण करने वाले कोल्ड स्टोरेज उपभोक्ताओं के लिए विशेष टैरिफ लागू किया गया है, जिससे उन्हें बिजली दरों में राहत मिलेगी। 


प्रस्तावित टैरिफ में स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने का प्रस्ताव है। इसके अनुसार 31 मार्च 2026 तक यदि उपभोक्ता मांग से अधिक बिजली का उपयोग करते हैं तो उन पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा। पहले यह छूट सिर्फ 6 महीने के लिए थी। समय पर ऑनलाइन भुगतान करने वालों को छूट दी जाएगी। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को 0.25 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की छूट मिलेगी। अन्य उपभोक्ताओं को पहले दी जाने वाली 3% छूट को अब घटाकर 2.5% कर दिया गया है। हाईटेंशन उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान पर अधिकतम 20,000 रुपये की छूट दी जाएगी। 


बिजली कंपनियों ने औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव प्रस्तावित किए हैं। इसके अनुसार 10 किलोवाट से अधिक बिजली की मांग वाले सभी उपभोक्ताओं को टीओडी (टाइम ऑन डे) टैरिफ का लाभ मिलेगा। एचटी उपभोक्ताओं को लोड फैक्टर इंसेंटिव दिया जाएगा। यदि वे अपने कुल लोड का 60% से अधिक उपयोग करते हैं तो उन्हें 30 पैसे प्रति यूनिट की छूट मिलेगी। 20 किलोवाट से अधिक लोड वाले स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को एडवांस बैलेंस रखने पर ब्याज का लाभ मिलेगा।


नई बिजली दरें- जानिए किस श्रेणी में कितना टैरिफ प्रस्तावित?

  • घरेलू कुटीर ज्योति (50 यूनिट तक) -7.42 रुपये/यूनिट
  • घरेलू ग्रामीण - 7.42 रुपये/यूनिट
  • घरेलू शहरी (100 यूनिट तक) - 7.42 रुपये/यूनिट
  • घरेलू शहरी (100 यूनिट से अधिक) - 8.95 रुपये/यूनिट
  • गैर-घरेलू (वाणिज्यिक) (100 यूनिट तक) - 7.79 रुपये/यूनिट
  • गैर-घरेलू (वाणिज्यिक) (100 यूनिट से अधिक) - 8.21 रुपये/यूनिट
  • निम्न दाब (औद्योगिक) -  7.79 रुपये/यूनिट
  • एचटी सामान्य एवं औद्योगिक - 7.98 रुपये/यूनिट
  • कोल्ड स्टोरेज (11 केवी) - 6.74 रुपये/यूनिट


इस प्रस्तावित टैरिफ में मुख्य रूप से छोटे एवं मध्यम उपभोक्ताओं को राहत दी गई है, जबकि औद्योगिक एवं बड़े उपभोक्ताओं के लिए भी कई छूट एवं प्रोत्साहन दिए गए हैं। अब देखना यह है कि बिहार सरकार इस टैरिफ को अंतिम रूप से मंजूरी देती है या इसमें कोई बदलाव किया जाता है।