ब्रेकिंग न्यूज़

पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम

Earth Day: ISM ने मनाया पृथ्वी दिवस 2025, धरती के प्रति कर्तव्य निभाने का दिया संदेश

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 22 Apr 2025 07:51:19 PM IST

Earth Day 2025

पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम - फ़ोटो reporter

Earth Day 2025: इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (आईएसएम्), पटना में ग्रीनिज्म क्लब की ओर से आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर जागरूकता से भरे कई रचनात्मक और विचारोत्तेजक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन आयोजनों का उद्देश्य छात्रों तथा शिक्षकों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और सतत विकास की संस्कृति को बढ़ावा देना रहा।


संस्थान की सांस्कृतिक समिति की समन्वयक डॉ. नेहा झा के नेतृत्व में हुए कार्यक्रमों में इस वर्ष के 'अर्थ डे' की थीम को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण की सोच और व्यवहार को अपनाने का आह्वान किया गया। दिन की शुरुआत सुबह 9:30 बजे 'पर्यावरण सुरक्षा शपथ' से हुई, जहाँ स्नातक छात्रों ने पर्यावरण बचाने के लिए सामूहिक संकल्प लिया। यह शपथ बीबीए फैकल्टी कोऑर्डिनेटर, श्री निशांत ने दिलाई।


इसके बाद एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जहाँ छात्रों ने अपने पर्यावरणीय संदेशों को डिजिटल और हैंडमेड पोस्टरों के जरिए रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया। डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिता का संचालन सुजीत ने लैब 4 में किया, जबकि चार्ट पेपर पर पोस्टर बनाने वाले छात्रों का मार्गदर्शन अजीत कुमार ने कैंपस की लाइब्रेरी में किया। दोपहर में 'पर्यावरणीय स्थिरता' पर समूह चर्चा का आयोजन हुआ, जहाँ छात्रों ने पर्यावरण से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। इस परिचर्चा का संचालन निशांत ने किया।


कार्यक्रम की खास बात रही — आईएसएम्के ईको क्लब 'ग्रीनिज़्म' द्वारा आयोजित 'बर्ड फीडर मेकिंग प्रतियोगिता'। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बायोडिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग करते हुए पक्षियों के लिए फीडर डिजाइन किए। इसका उद्देश्य प्रकृति संरक्षण के प्रति व्यवहारिक समझ विकसित करना और कैंपस में जैव विविधता को प्रोत्साहित करना रहा। यह आयोजन बसुकिनाथ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।


पर्यावरण संरक्षण के प्रतीकात्मक प्रयास के रूप में संस्थान ने सुबह 11:20 से दोपहर 1:00 बजे तक सभी एयर कंडीशनर्स बंद रखने का निर्णय लिया। इसका मकसद ऊर्जा संरक्षण और ओज़ोन परत की रक्षा के महत्व को व्यवहारिक रूप में समझाना रहा।


दिनभर के आयोजनों पर बोलते हुए डॉ. झा ने कहा, "पृथ्वी दिवस महज एक तारीख नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी निभाने का आह्वान है। ISM पटना में हम ऐसे जिम्मेदार नागरिक तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो सतत विकास की भावना को शब्दों में ही नहीं, अपने आचरण में भी अपनाएं।"


आईएसएम्पटना ने पृथ्वी दिवस के इन आयोजनों के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता और सतत विकास के मूल्यों को न सिर्फ शिक्षण पद्धति में बल्कि सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी सशक्त रूप से शामिल करने की दिशा में एक अहम कदम बढ़ाया।