Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 01 Nov 2025 08:16:26 PM IST
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (ISM), पटना ने एक अनुपम संगम का साक्षी बना—जहाँ उत्सव और विद्वत्ता का संगम हुआ। संस्थान ने अपने माननीय चेयरमैन श्री समरेन्द्र सिंह के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर “इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट (IJEAM)” के प्रथम अंक का विमोचन कर इस दिवस को ज्ञान और कृतज्ञता के प्रतीक रूप में मनाया। यह अवसर आईएसएम के अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ (R&D Cell) एवं सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
आईजेएम का यह प्रथम अंक आईएसएम की “Towards Excellence” की यात्रा में एक ऐतिहासिक पड़ाव है। यह समीक्षित (peer-reviewed) शोध पत्रिका शिक्षा एवं प्रबंधन के क्षेत्र में नवाचारपूर्ण अनुसंधान को प्रोत्साहित करने तथा आलोचनात्मक चिंतन और बौद्धिक अनुशासन की संस्कृति विकसित करने का उद्देश्य रखती है। इस अंक में आईएसएम के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “Global Research Perspectives: Sustainovate 2025”, जो 25–26 जुलाई 2025 को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ – IQAC द्वारा आयोजित किया गया था, में प्रस्तुत चयनित शोध-पत्रों को स्थान दिया गया है।
जर्नल विमोचन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय चेयरमैन, श्री समरेन्द्र सिंह, श्रीमती निभा सिंह, लेडी चेयरमैन, मुख्य अतिथि, माननीय वाइस चेयरमैन, श्री देवल सिंह तथा विशेष अतिथि, माननीय सचिव, श्री अमल सिंह, श्रीमती आकृति सिंह, सेक्रेटरी मैडम, की गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर अकादमिक हेड, डॉ. स्वेता रानी तथा एडमिन, नीरू कुमारी भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का समन्वयन आरएंडडी सेल के वाइस चेयरपर्सन, श्री आनंद कुमार चौधरी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती पूजा दुबे, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर, श्री अनस रईस तथा सांस्कृतिक समिति की अध्यक्षा, डॉ. नेहा झा के नेतृत्व में किया गया। इस आयोजन में शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही।
सम्पूर्ण वातावरण श्रद्धा, आत्मीयता और बौद्धिक उल्लास से ओतप्रोत था, जब आईएसएम परिवार ने अपने दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता, श्री समरेन्द्र सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उनके मार्गदर्शन में आईएसएम, पटना ने गुणवत्ता-आधारित शिक्षा, अनुसंधान और संस्थागत नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहचान बनाई है।
अपने संबोधन में डॉ. स्वेता रानी ने आरएंडडी सेल, आईक्यूएसी टीम तथा शोधपत्र लेखकों के सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “कोई भी शिक्षण संस्थान तभी उत्कृष्ट बनता है जब उसका नेतृत्व और विद्वत्ता समान दिशा में, उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होते हैं।” यह दिवस नेतृत्व और शिक्षा के आदर्श सामंजस्य का प्रतीक बना, आईएसएम पटना की सतत यात्रा “Towards Excellence” का एक और प्रेरक अध्याय, जो उसकी बौद्धिक प्रगति, नवाचार और नैतिक नेतृत्व के मूल्यों को पुनः पुष्ट करता है।
