IPS Officer : ‘सुपर कॉप’ शिवदीप लांडे राजनीति में एंट्री, अररिया या जमालपुर से निर्दलीय लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: शुभ मंगल सावधान: आज घोषित होंगे पीके के रणबाकुरों के नाम, जानें किसे मिल सकती है अहम जगह Cricketers Income: खिलाड़ी सिर्फ क्रिकेट नहीं, हर गियर से भी बनाते हैं करोड़ों का स्कोर, जानिए कैसे? Patna News: आचार संहिता लागू होते ही पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गाड़ी से लाखों कैश रुपये बरामद Chhath Puja: घाटों पर छठ की तैयारी शुरू, बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन सतर्क Bihar News: केंद्र ने बाइपास परियोजनाओं के लिए बड़ी शर्त, बिहार सरकार पर बढ़ा बोझ पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Feb 2025 08:22:47 AM IST
Dalit Samagam Rally - फ़ोटो google
Dalit Samagam Rally: बिहार में यह चुनावी साल है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी ताकत दिखाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सत्ता में सहयोगी पार्टी भी अपने स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) ने पटना में शुक्रवार को दलित समागम आयोजित किया है।
गांधी मैदान में होने वाले इस आयोजन में बिहार के सभी जिलों से एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। HAM की इस रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के कई नेताओं को न्योता भेजा गया है। इस रैली को लेकर HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि सभी जिले से दलित और वंचित जातियों के लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि रैली में आने वाले लोगों के आने जाने, ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई है। दलित समागम को हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी संबोधित करेंगे।
संतोष सुमन ने दावा किया कि इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा सहित एनडीए के प्रमुख नेता शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि दलित समागम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समर्थकों का पटना आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस रैली के माध्यम से दलितों को आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक उत्थान होगा। वंचित अनुसूचित जाति मोर्चा के समर्थन से भी समर्थकों की संख्या बढ़ेगी।
मालूम हो कि, संतोष सुमन के पास तीन मंत्रालय थे। कैबिनेट विस्तार के बाद उनसे दो मंत्रालय ले लिए गए. इस पर संतोष सुमन ने कहा कि हमें पूर्व में सूचना दी गई थी और हमने भी अपनी सहमति दी थी। इसमें कोई बात नहीं है। नए मंत्रियों को मौका देने के लिए मंत्रालय की कटौती की गई इसमें मुझे कोई तकलीफ और चिंता नहीं है। संतोष सुमन ने कहा कि अगर मुझे लगता कि मेरे मान-सम्मान में ठेस पहुंचा है तो पहले भी लोगों ने देखा है कि मैंने रिजाइन दिया था। अभी ऐसी कोई बात नहीं है।