1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 03 Jun 2025 01:54:16 AM IST
- फ़ोटो खान से ने की तेजस्वी की कॉपी
Patna..खान सर के रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे। तेजस्वी यादव ने खान से को शादी की मुबारकबाद दी।
नेता विरोधी दल जब मंच पर पहुंचे तब खान सर ने शादी की सच्चाई बता दी, यह सुनकर तेजस्वी यादव भी दंग रह गए।
तेजस्वी यादव ने खान सर से पूछा की बियाह कब हुआ आपका? अभी जो इंडिया और पाकिस्तान का युद्ध चल रहा था उसी वक्त हम निकाह किए।
खान ने आगे कहा कि मॉडल आप ही का था सर ,चुपचाप करके बाद में बताना है। 12- 13 लोग ही परिवार के लोग थे सर जैसे आप किये ना वैसे ही हम किए है। हम सोचे किसका कॉपी करे तो हम आप ही का कॉपी कर लिए। इतना कहने के बाद खान सर हसने लगे।
दरअसल पटना के सगुना मोड़ स्थित एक मैरिज हॉल में खान सर ने निकाह के बाद रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। जिसमें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ सहित कई मेहमान शामिल हुए। रिसेप्शन में आए लोगों ने खान सर को शादी की मुबारकवाद दी और नए जोड़े को आशीर्वाद दिया।
निकाह के बाद पहली बार खान सर लाल जोड़े में अपनी दुल्हनियां के साथ दिखे। वो अपनी पत्नी का हाथ पकड़ कर स्टेज पर पहुंचे। उनकी पत्नी घुंघट में नजर आई। सोशल मीडिया पर खान सर के रिसेप्शन का वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि देशभर में छात्रों के बीच खान सर का यूट्यूब चैनल और खान GS रिसर्च सेंटर काफी फेमस है। वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सरल भाषा में विषयों को समझाने के लिए जाने जाते हैं।
खान सर जब बच्चों को पढ़ा रहे थे तब क्लास में उन्होंने अपने निकाह का खुलासा किया था। बच्चों को बताया था कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच ही उन्होंने एएस खान नामक लड़की से निकाह किया था। आज 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया है, जिसमें उनके परिवार के लोग और अन्य मेहमान शामिल हुए। वही 6 जून को खान सर ने भोज आयोजित किया है जिसमें उनके छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। अपने कोचिंग के बच्चों को उन्होंने 6 जून को इनवाइट किया है. 2 जून को आयोजित रिसेप्शन में शिक्षा जगत के कई लोग और कुछ राजनेता शामिल हुए। उन्होंने खान सर को बधाई और मुबारकबाद दी।