1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 14 Aug 2025 08:23:47 PM IST
चुनाव लड़ने से खेसारी ने किया इनकार - फ़ोटो REPORTER
PATNA: 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर भोजपुरी के सुपरस्टार खोसारी लाल यादव गुरुवार को आरजेडी नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे। तेजस्वी से खेसारी लाल की मुलाकात के बाद अब कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी है। खेसारी लाल यादव जब तेजस्वी यादव से मुलाकार कर आवास से बाहर निकले तब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल किया कि तेजस्वी यादव से अचानक मिलने का कारण क्या है? क्या आप बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं।
मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा कि अरे नहीं भाई तेजस्वी मेरे बड़े भाई हैं, उनसे आशीर्वाद लेने हम आए हुए थे। हम चुनाव उनाव लड़ने के लिए नहीं आए थे। जो प्यार है वह जताने आए थे और प्यार लेने आए थे। खेसारी लाल ने कहा कि कुछ काम था, ऐसे ही भैया से मिलने आए थे और चाचा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का हाल चाल जाने आए थे। उन्होंने कहा कि हम हीरो ही सही है। हम ऐसे ही गर्दा उड़ाते रहते हैं। हम चाहते हैं कि बिहार के लिए जो बेहतर हो सके हो।
जो बिहार की बेहतरी के लिए सोचेगा हम उसके साथ खड़ा रहेंगे। यह तो जनता बताएगी कि कौन बेहतर कर सकता है। हम अपने क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं। अच्छी फिल्में कर रहे हैं। अच्छे गाने गा रहे हैं। हम जहां हैं वहां बेहतर कर रहे हैं। जो सामान देगा उसके साथ रहेंगे। पत्रकार ने पूछा कि विधानसभा चुनाव के लिए भी गाना तैयार किये है? खेसारी ने जवाब दिया कि मैं विधानसभा के लिए गाना नहीं गाता। जनता के लिए गाना गाता हूं।
तेजस्वी यादव के संबंध में कहा कि तेजस्वी एक अच्छे युवा नेता हैं। यह बिहार के लोगों को ज्यादा समझ में आता होगा। मैं तो मुंबई में रहता हूं। बिहार की जनता यह बात बेहतर समझ रही है। मैं हर जगह हूं। मैं हर आदमी का सम्मान करता हूं। जिसे मेरा व्यक्तिगत संबंध है, वहां के लिए मैं 24 घंटे उपस्थित रहता हूं। जहां मुझे प्यार मिलता है, वहां मैं हमेशा मौजूद रहता हूं। तेजस्वी यादव से बातचीत हुई। हम दोनों भाईयों के बीच एक दूसरे के परिवार के बारे में बातचीत हुई।
पत्रकारों ने कहा कि क्या आप चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि हम चुनाव नहीं लड़ेंगे। मैं कल की बात नहीं करता मैं आज की बात करता हूं। आज मैं हीरो और कलाकार के तौर पर हूं। आज मेरे लिए काम है। उसको बेहतर करना चाहता हूं। कल क्या होगा मुझे नहीं मालूम..उन्होंने कहा कि तेजस्वी भईया हमेशा बोलते हैं कि बाबू तुम चुनाव लड़ो..लेकिन हम हमेशा ना कह देते हैं। तेजस्वी यादव इतना अच्छा से नेतृत्व कर रहे हैं वो बिहार के बारे में हमेशा सोचते हैं।

