शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 18 Apr 2025 09:25:44 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो google
Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले को दो नई सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के निर्देश पर शुक्रवार को केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत दो योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
44 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हलसी से मांझवे और विद्यापीठ चौक से मोहनपुर तक सड़क निर्माण कराया जाएगा। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि इन दोनों योजनाओं के तहत सड़कों का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जाएगा, जिससे ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और आवागमन सुगम हो सकेगा।
हलसी से मांझवे तक बनेगी 10.35 किमी सड़क
पहली योजना के तहत हलसी से मांझवे तक 10.35 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण किया जाएगा। इस पर 25.96 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मंत्री ने बताया कि इस सड़क के बनने से हलसी, मोहद्दीनगर, सेठना, बेहरांवा, गेरुआपुर संडा, शिवसोना, धीरा, बरदोखर, राता जैसे दर्जनों गांवों को जोड़ने में सुविधा होगी। साथ ही जमुई जिले की सीमा तक कनेक्टिविटी भी आसान होगी। साथ ही इस पथ से शिवसोना में स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, लखीसराय के छात्र-छात्राओं को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
विद्यापीठ चौक से मोहनपुर तक 5.15 किमी सड़क को मिली मंजूरी
दूसरी योजना में विद्यापीठ चौक से मोहनपुर तक 5.15 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण होगा। इसके लिए 18.16 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। यह सड़क विद्यापीठ चौक, रेहुआ, किशनपुर, मोहनपुर, रामचन्द्रपुर, पिपरिया, फुलवरिया, सुरजीचक, रहाटपुर जैसे गांवों को जोड़ेगी। इस मार्ग में बालिका विद्यापीठ सहित कई विद्यालय भी हैं। नई सड़क बनने से विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी, खासकर बाढ़ के समय जब रास्ते प्रभावित होते हैं।
जल्द निकलेगी निविदा, समय पर होगा काम
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि ये योजनाएं लखीसराय जिले के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने विभाग को निर्देश दिया है कि शीघ्र निविदा जारी कर कार्य की शुरुआत की जाए और उसे तय समयसीमा में पूरा किया जाए। मंत्री ने भरोसा जताया कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी और आमजन को राहत मिलेगी।