ब्रेकिंग न्यूज़

Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, 7 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे..... Caste census: जिस जातिगत जनगणना का पंडित नेहरू और राजीव गाँधी ने किया था विरोध, अब राहुल क्यों दे रहे हैं जाति पर ज़ोर? Bihar Mausam Update: अभी-अभी बिहार के इन चार जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, वज्रपात, हवा के साथ मध्‍यम से भारी वर्षा होने की संभावना, कौन-कौन जिले हैं शामिल... West Bengal: शौचालय की दीवार पर चिपका दिया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार कर ले गई पुलिस Life Style: गर्मी में स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त न करें ये गलतियां, ओवरहीट से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन

पटना के इस इलाके की चमकी किस्मत, कई परियोजनाओं को मिली मंजूरी, लोगों को मिलेगी राहत

नगर पंचायत की अनुशंसा पर कई सड़कों को मंजूरी मिल गई है। इन सड़कों की मंजूरी से नौबतपुर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। नौबतपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सरयुग मोची ने खुद इन सड़कों की सूची दी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 18 Feb 2025 08:44:43 AM IST

पटना के इस इलाके की चमकी किस्मत, कई परियोजनाओं को मिली मंजूरी, लोगों को मिलेगी राहत

- फ़ोटो

पटना के नौबतपुर में जल्द ही कई विआस कार्य किए जाएंगे। नगर पंचायत की अनुशंसा पर कई महत्वपूर्ण सड़कों को मंजूरी दी गई है, जिससे स्थानीय निवासियों को यातायात संबंधी परेशानियों से निजात मिलेगी। नौबतपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सरयुग मोची ने इस संबंध में जानकारी साझा की। अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋतुराज ने बताया कि इन प्रस्तावों के स्वीकृत होने से क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और विकास की गति तेज होगी।


नगर पंचायत के अंतर्गत कई नई सड़कों के निर्माण और मरम्मत की योजना बनाई गई है। इनमें प्रमुख रूप से बिहटा-सरमेरा से चेसी स्कूल वाया रुस्तमगंज, शहरामपुर से तिल्लुचक घाट वाया मोहम्मदपुर और गोपालपुर, नौबतपुर बाजार (निसरपुरा लख) से अमरपुरा लख, बड़ी टंगरैला से बेदौली, सरासत से तिसखोरा, कृष्णा प्रसाद के घर से अभरनचक, स्टेट हाईवे 78 से हीराचक और एनएच 139 से छोटकी कोपा गांव वाली सड़क शामिल हैं। इन सड़कों के निर्माण से आवागमन आसान होगा और लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।


इसके अलावा, नौबतपुर लख से दरियापुर टोला वाया समनपुरा, नौबतपुर लख से शेखपुरा, चैनपुरा दरियापुर से नौबतपुर-बिक्रम नहर रोड, एनएच 98 से वीरपुर, करनपुरा से तिल्लु टोला बाबूपुर, हेमनचक गांव में देवी स्थान से लालबाबू सिंह के घर तक पीपीसी सड़क, खजुरी से पनहारा तक सड़क की मरम्मत, नगवां से तिसखोरा तक सड़क की मरम्मत और पितमास महादलित टोला से चाणक्या महादलित टोला तक सड़क के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है।


इन सड़कों के निर्माण के बाद नौबतपुर का यातायात प्रबंधन अधिक सुगम और व्यवस्थित हो जाएगा। श्रीनगर मोड़ से नौबतपुर बाजार तक वाया बिहटा-सरमेरा रोड, रघुनाथपुर से दरियापुर अजवां, सर्वचक गांव में रामजन्म सिंह के घर से सुरक्षा बांध तक पीपीसी सड़क, नौबतपुर रोड से जानीपुर रोड, नौबतपुर-मसौढ़ी पथ से गोरैला तक और अकबरपुर से श्रीवर वाया सर्वचक सरिस्ताबाद रोड का भी विकास किया जाएगा।


पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गीता देवी ने कहा कि इन योजनाओं के लागू होने से नौबतपुर की सूरत बदल जाएगी। वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋतुराज ने बताया कि नगर पंचायत की अन्य समस्याओं को लेकर भी स्थानीय लोगों से सुझाव लिए जा रहे हैं और जल्द ही अन्य योजनाओं को भी स्वीकृति के लिए आगे भेजा जाएगा।


इन सड़कों के निर्माण से ना सिर्फ क्षेत्र में यातायात सुविधा बेहतर होगी, बल्कि लोगों के जीवन में भी बड़ा बदलाव आएगा। प्रशासन ने जल्द ही इन परियोजनाओं के कार्यान्वयन की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है, जिससे नौबतपुर का बुनियादी ढांचा और अधिक मजबूत होगा।