पटना सिटी में सिलेंडर लीक होने से लगी भीषण आग, एक ही परिवार के छह लोग झुलसे

सिलेंडर लीक होने की वजह से लगी आग में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। वही एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग आग में झुलस गये। सभी घायलों को इलाज के लिए PMCH भेजा गया है। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Feb 2025 05:03:35 PM IST

BIHAR

भीषण अगलगी - फ़ोटो GOOGLE

PATNA: पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर इलाके के फतेजामपुर में घरेलू सिलेंडर लीक होने से बड़ा हादसा हो गया। आग लगने से एक ही परिवार के छह लोग झुलस गए, जबकि बचाने पहुंचे एक अन्य व्यक्ति भी आग की चपेट में आकर घायल हो गए।


आग ने लिया भयावह रूप

स्थानीय लोगों के अनुसार, घर में किरासन तेल जैसे ज्वलनशील पदार्थ मौजूद होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

अगलगी की सूचना मिलते ही फतुहां डीएसपी और फायर ब्रिगेड की दो यूनिट मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


गंभीर रूप से झुलसे 6 लोग PMCH रेफर

इस घटना में गंभीर रूप से झुलसे 6 लोगों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) भेजा गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है, और सभी परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।