1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 27 Feb 2025 09:06:02 PM IST
स्कॉर्पियो में लगी आग - फ़ोटो GOOGLE
PATNA: राजधानी पटना में गुरुवार की शाम बड़ा हादसा देखने को मिला। जहां चलती कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। बीच सड़क पर स्कॉर्पियों धू-धूकर जलने लगी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के धनुष पुल की है जहां कंकड़बाग की ओर जाने वाले फ्लाई ओवर के ऊपर चलती स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गयी। हालांकि की इस दौरान कार का ड्राइवर बाल-बाल बच गया। फ्लाइओवर पर कार में आग लगने की सूचना पुलिस को दी गयी।
जिसके बाद फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुका था काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने कार में लगी भीषण आग पर काबू पाया। इस दौरान रास्ते को बंद कर दिया गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
कार में लगी आग को बुझाने के बाद उसे थाने ले जाया गया। जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। चलती स्कॉर्पियों में आग कैसे लगी इसके कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
सदन की रिपोर्ट