1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 Jan 2025 01:25:50 PM IST
गंगा में डूबने से युवक की मौत - फ़ोटो REPOTER
Bihar News : बिहार की राजधानी पटना से सटे इलाके मोकामा से एक दर्दनाक खबर निकल कर समाने आ रही है। जहां मौनी अमावस्या के मौके पर गंगा स्नान करने गए एक युवक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल,घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। इसके बाद पुलिस प्रसाशन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार,मोकामा में मौनी अमावस्या को लेकर गंगा घाटों पर काफी भीड़ उमड़ी हैं। ऐसे में आज सुबह गंगा स्नान को आए एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। इसके साथ ही जैसे ही इस घटना की जानकारी युवक के परिजनों को लगी तो उनमें मातम का माहौल कायम हो गया है। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है। इस घटना के बाद मौके पर हडकंप का माहौल कायम हो गया है।
बताया जा रहा है मोकामा के मोर गंगा नदी में युवक की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। इस घटना में युवक की पहचान राधेश्याम शर्मा का बड़ा लड़का हरिकान्त(भोला) के रूप में हुई है। यह घटना मोर पंचायत के सुल्तानपुर गाँव का बताया जा रहा है। यह घटना सुबह 9 बजे की है। फिलहाल अभी तक युवक की लाश नहीं मिला है। इसको लेकर स्थानीय स्तर से खोज जारी है।