बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Nov 2025 08:12:13 PM IST
बाढ़ से लेकर मोकामा तक नाकेबंदी - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: मोकामा के खोसलही–हनकसार इलाके में हुए बहुचर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड में बिहार पुलिस बड़ी कार्रवाई कर रही है. शनिवार की देर रात अनंत सिंह और उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बाढ़ से लेकर मोकामा तक के इलाके की घेराबंदी कर दी है. सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स के साथ साथ बिहार पुलिस के 2 हजार से ज्यादा जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के मुताबिक इस मामले की जांच CID, STF और पटना ग्रामीण पुलिस की संयुक्त टीम कर रही है, जो ताबड़तोड़ छापेमारी करने में लगी है. पुलिस ने 29 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ 80 से अधिक संदिग्धों को उठाया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
बाढ़ से लेकर मोकामा तक नाकेबंदी
बिहार पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मोकामा इलाके में चप्पे-चप्पे पर सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स औऱ बिहार पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. उस इलाके में सेंट्रल फोर्स की 13 कंपनियों की तैनाती की गयी है. एक कंपनी में करीब सवा सौ जवान होते हैं. यानि 1600 से ज्यादा तो सेंट्रल फोर्स के जवान मोकामा में तैनात हैं.
इसके अलावा बड़ी संख्या में बिहार पुलिस की टीम भी तैनात की गयी है. बिहार पुलिस के एसटीएफ की दो यूनिट मोकामा में तैनात की गयी है. वहीं, पटना पुलिस के क्विक रेस्पांस टीम की 4 टीम वहां मौजूद है. कुल मिलाकर दो हजार से ज्यादा जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने पटना ग्रामीण एसपी के साथ एक दर्जन से ज्यादा डीएसपी रैंक के अधिकारियों को मोकामा भेजा है. उनके नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही है.
अब तक 29 गिरफ्तार, 80 से ज्यादा हिरासत में
बिहार पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 30 अक्टूबर को हुए भिड़ंत के दौरान रोड़ेबाजी के आऱोप में भदौर थाना क्षेत्र के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दुलारचंद यादव की शव यात्रा के दौरान तोड़-फोड़ और उपद्रव करने के आऱोप में 25 लोगों को बाढ़ अनुमंडल के थानों की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यानि अब तक कुल 29 गिरफ्तारी की गयी है. वहीं, 80 से ज्यादा संदिग्धों को भी उठाया गया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है.
बिहार पुलिस ने कहा है कि घटना के संबंध में ढेर सारे वीडियो फुटेज मिले हैं. सारे वीडियो फुटेज की पड़ताल की जा रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर उनके पास घटना के संबंध में कोई वीडियो फुटेज हो तो उसे पुलिस को उपलब्ध करायें.
बिहार पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 30 अक्टूबर 2025 को दोपहर साढ़े तीन बडे मोकामा के घोसबरी और भदौर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान अनंत सिंह और पीयूष प्रियदर्शी के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई. घटना में अनंत सिंह समर्थकों की 10-12 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई तो पीयूष प्रियदर्शी समर्थकों की तीन गाड़ियों को क्षति पहुंची. इस घटना में दुलारचंद यादव की मौत हो गई.
अनंत सिंह समर्थकों को पहुंची ज्यादा क्षति
पुलिस की जांच में पाया गया है कि 30 अक्टूबर को हुई हिंसक झड़प में भले ही दुलारचंद यादव की मौत हो गयी लेकिन अनंत सिंह समर्थकों को ज्यादा क्षति पहुंची. अनंत सिंह समर्थकों की लगभग एक दर्जन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. अनंत सिंह के एक दर्जन से ज्यादा समर्थक घायल हुए. जबकि पीयूष प्रियदर्शी की ओर से दुलारचंद यादव की मौत हुई.
इस मामले में पुलिस ने मृतक दुलारचंद यादव के परिजनों की शिकायत पर अनंत सिंह समेत 5 नामजद अभियुक्तों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, अनंत सिंह समर्थकों की ओर से पीयूष प्रियदर्शी समेत 6 नामजद अभियुक्तों और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. भदौर औऱ पंडारक थाने की पुलिस ने अपनी ओऱ से भी घटना को लेकर अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की है. अनंत सिंह औऱ पीयूष प्रियदर्शी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि इस मामले में पटना पुलिस ने शनिवार की देर रात मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह के साथ साथ उनके दो समर्थकों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें आज कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.