1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Feb 2025 08:40:47 AM IST
- फ़ोटो
पटना शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए सर्पेन्टाइन नाले पर इको पार्क के पूर्वी छोर से अटल पथ तक चार लेन की सड़क बनाई जाएगी। साथ ही पटेल गोलंबर से इको पार्क के पश्चिमी छोर तक बनी सड़क को भी चौड़ा किया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने से सचिवालय, राजधानी वाटिका और जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक आवागमन आसान हो जाएगा। इस सड़क के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई थी, जिसके बाद बिहार राज्य पथ विकास निगम (बीआरपीएनएनएल) के अधिकारियों ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है।
इस परियोजना के तहत बनने वाली सड़क दो हिस्सों में तैयार की जाएगी- पहला, पटेल गोलंबर से इको पार्क के पश्चिमी छोर तक और दूसरा, इको पार्क के पूर्वी छोर से अटल पथ तक। इस पूरी सड़क की कुल लंबाई 860 मीटर और चौड़ाई 14 मीटर होगी। इसके निर्माण में करीब 183.30 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
सड़क निर्माण से सर्पेन्टाइन नाले की जमीन पर अतिक्रमण से भी मुक्ति मिलेगी। अब तक अतिक्रमण हटाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाए जाते रहे हैं, लेकिन अब जब नाले पर ही सड़क बनेगी तो यह समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इसके अलावा पटेल गोलंबर से इको पार्क तक वैकल्पिक मार्ग भी तैयार किया जाएगा, जिससे हार्डिंग रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
पटना की कई सड़कें पहले विभिन्न परियोजनाओं के तहत काटी गई थीं, लेकिन मरम्मत कार्य की धीमी गति के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालांकि बुडको के नए एमडी अनिमेष कुमार पराशर के सख्त निर्देश के बाद अब इन गड्ढों को तेजी से भरा जा रहा है। एजी कॉलोनी मेन रोड, बेली रोड और बाबा चौक के आसपास काटे गए गड्ढों को भर दिया गया है और वहां लगाए गए बैरिकेड्स को हटा दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार सड़कों की पिचिंग में कम से कम एक महीना लगेगा। इसका कारण यह है कि जब तक गड्ढों में भरी मिट्टी पूरी तरह बैठ नहीं जाती, तब तक उस पर पिचिंग करना सही नहीं होगा, क्योंकि इससे सड़क धंसने की आशंका रहेगी। ऐसे में वाहन चालकों को अभी भी झटके लग रहे हैं।
इस परियोजना के पूरा होने के बाद पटना की यातायात व्यवस्था सुचारू हो जाएगी और सचिवालय, एयरपोर्ट समेत अन्य प्रमुख जगहों पर पहुंचना आसान हो जाएगा। इसके अलावा नाले पर सड़क बनने से अतिक्रमण की समस्या खत्म हो जाएगी और लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। फिलहाल सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने की जरूरत है, ताकि लोगों को हो रही परेशानी का जल्द समाधान हो सके।