दिव्यांगों से मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पेंशन बढ़ाने और दिव्यांग आयोग बनाने का दिया भरोसा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पर पहुंचे कई दिव्यांगों ने मासिक पेंशन बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के बाद फिर से सरकार बनने पर दिव्यांग आयोग भी बनाया जाएगा और पेंशन में और वृद्धि की जाएगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 23 Jun 2025 05:47:00 PM IST

bihar

दिव्यांगों ने अपनी खुशी का किया इजहार - फ़ोटो google

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश  कुमार से मिलने के लिए सीएम आवास कई दिव्यांग पहुंचे। सीएम नीतीश से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को दिव्यांगों ने धन्यवाद दिया। कहा कि आपने बहुत अच्छी पहल की है। हम सभी दिव्यांगजनों का मासिक पेंशन 400 रूपये से बढ़ाकर 1100 करने का काम आपने किया है। उनकी बातें सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि घबराइए नहीं, आने वाली दिनों में हमारी सरकार फिर से लौटेगी तो हम आप लोगों को मिलने वाली पेंशन को और बढ़ाएंगे। 


दिव्यांगों ने कहा कि हम सभी के लिए भी दिव्यांग आयोग बनाया जाए सर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिल्कुल दिव्यांग आयोग बनाएंगे लेकिन सरकार को सत्ता में आने दीजिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के बाद जो लोग सीएम हाउस से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से कहा है कि हम लोगों की कई मांगे हैं। उन्होंने कहा कि सारे मांगों को हम पूरा करेंगे, सरकार फिर चुनाव के बाद आने दीजिए। दिव्यांगों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारी कई मांगों को लेकर आश्वस्त किया है, यह भी कहा है कि सरकार आने के बाद दिव्यांग आयोग बनाएंगे। 


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21 जून को ही दिव्यांग, विधवा और बुजुर्ग का पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा। इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी। वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं और उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।


पटना से प्रेम कुमार की रिपोर्ट