Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने जारी की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि, 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में आए 1100 रुपए

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1.12 करोड़ लाभार्थियों को 1247.34 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी की। सभी पात्र व्यक्तियों को योजना में शामिल करने का निर्देश भी दिया।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 10 Aug 2025 11:28:01 AM IST

Bihar News

सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि जारी - फ़ोटो file

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना स्थित अपने अणे मार्ग आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी की। 


इस अवसर पर उन्होंने एक क्लिक के माध्यम से कुल 1247.34 करोड़ की राशि लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की। प्रत्येक लाभुक को 1100 की बढ़ी हुई पेंशन राशि दी जाएगी। यह बढ़ी हुई राशि की दूसरी किस्त है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी पात्र व्यक्ति अभी तक इस योजना से वंचित हैं, उन्हें अविलंब इसमें शामिल किया जाए।


आईपीआरडी बिहार ने एक्स पर जानकारी दी। आईपीआरडी ने लिखा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कर-कमलों द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 1247.34 करोड़ का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण हुआ।"


बता दें कि बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 6 प्रमुख योजनाएं शामिल हैं। जिसमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, बिहार विकलांग पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना शामिल है। 


बता दें कि पहले इन सभी योजना के लाभार्थियों को राज्य सरकार की तरफ से 400-400 की आर्थिक मदद दी जाती थी लेकिन लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए विधानसबा चुनाव से पहले सामाजिक सुरक्षा योजना की पेंशन राशि को करीब तीन गुना बढ़ाते हुए उसे 1100 रुपए कर दिए हैं। अब हर महीने लाभार्थियों के खाते में 10 तारीख को पेंश की राशि भेजी जा रही है।