गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Feb 2025 07:13:39 AM IST
मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना - फ़ोटो google
Nitish Kumar : बिहार में स्नातक पास कर चुकीं छात्राओं के लिए यह काफी अच्छी खबर है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार 5 लाख स्नातक पास लड़कियों को जल्द ही 50-50 हजार रुपए देंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग जल्दी पोर्टल खोलेगा। इसको लेकर सभी तरह की तैयारी कर ली गई है। तो आइए जानते हैं की इसको लेकर ताजा अपडेट क्या है।
मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना में लाभ दिलाने के लिए राज्य के विश्वविद्यालयों ने स्नातक उत्तीर्ण पांच लाख से अधिक छात्राओं के रिजल्ट अपलोड किये हैं। इनमें सबसे अधिक रिजल्ट वर्ष 2024 में जारी हुए हैं। इसके बाद अब एक बार फिर छात्राओं को आवेदन के लिए शिक्षा विभाग पोर्टल खोलने जा रहा है। इसके बाद अपलोड रिजल्ट के सत्यापन के बाद आवेदनों को मंजूरी दी जायेगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालयों ने इस बार प्रोत्साहन योजना के शुरू हो जाने के बाद से अभी तक सर्वाधिक रिजल्ट अपलोड किये हैं। साफ है कि विश्वविद्यालयों का समय पर परीक्षा कराने और रिजल्ट घोषित करने की कवायद में तेजी आयी है। इसे परीक्षा सत्र पटरी में लाने शिक्षा विभाग की तरफ से उठाये कदमों का नतीजा माना जा रहा है। इसके साथ ही इस योजना ने उच्च शिक्षा में लड़कियों के दखल को बढ़ावा दिया है।
मालूम हो कि, इस योजना के शुरू होने की तिथि 25 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2021 तक स्नातक उत्तीर्ण 2.85 लाख से अधिक छात्राओं को बतौर प्रोत्साहन राशि 714.80 करोड़ रुपये बांटे गये। इस समयावधि में प्रति छात्रा 25 हजार के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी गयी। इसी तरह एक अप्रैल, 2021 से अब तक 3.77 लाख छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जा चुकी। इसमें अधिकतर राशि प्रति छात्रा 50 हजार के मान से दी गयी। इसमें 1889.50 करोड़ की राशि बांटी गयी।
इधर, इस बार प्रोत्साहन योजना के लिए विश्वविद्यालयों ने सर्वाधिक संख्या में रिजल्ट अपलोड किये हैं। इससे साफ हो रहा है कि राज्यों के वर्षों से लंबित परीक्षा परिणाम अब जारी हो गये हैं। इस योजना में अभी तक करीब 2600 करोड़ से अधिक राशि बांटी जा चुकी है।