Bihar News: ‘ऑपरेशन जखीरा’ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 392 किलो विस्फोटक बरामद, चार गिरफ्तार

Bihar News: पटना पुलिस ने ‘ऑपरेशन जखीरा’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। आईआईटी बिहटा थाना क्षेत्र के तारानगर इलाके में शनिवार देर रात छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखा निर्माण में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक पदार्थ बरामद किए।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 Oct 2025 08:10:17 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: पटना पुलिस ने ‘ऑपरेशन जखीरा’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। आईआईटी बिहटा थाना क्षेत्र के तारानगर इलाके में शनिवार देर रात छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखा निर्माण में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक पदार्थ बरामद किए। इस दौरान 392 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


गिरफ्तार आरोपियों में मो. अरमान आलम, मो. राजा, मो. आफताब उर्फ अली इमाम और मो. सोनू आलम उर्फ प्याजू शामिल हैं। सभी आरोपी तारानगर, आईआईटी अम्हारा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इनमें से दो के आपराधिक इतिहास होने की जानकारी मिली है।


बरामद सामग्री में पोटास 65.8 किलोग्राम, गंधक 7.5 किलोग्राम, कोयला पाउडर 5 किलोग्राम, बीड़ी पटाखा का खोल 25.5 किलोग्राम, खोल कटिंग 55.5 किलोग्राम, रील पटाखा (5 पैकेट) 800 पीस, तैयार बीड़ी पटाखा 77.8 किलोग्राम, बीड़ी पटाखा का पेपर खोल 13.5 किलोग्राम, लकड़ी का ठेहा 2 पीस, पटाखे का बारूद 1.5 किलोग्राम, कॉटन धागा 11.8 किलोग्राम, रील पटाखा रील 35.5 किलोग्राम, पटाखा तिल्ली 65 किलोग्राम, बीड़ी पटाखा का खोल 16 किलोग्राम, रील पटाखा 5 किलोग्राम, बारूद भरा रील पटाखा 6.5 किलोग्राम और आग बुझाने वाला गैस सिलेंडर 1 पीस शामिल है।


नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध पटाखा निर्माण और विस्फोटक भंडारण की सूचना पर विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में विस्फोटक और पटाखा निर्माण सामग्री जब्त की। इस मामले में आईआईटी अम्हारा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।