बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 11 Oct 2025 03:46:04 PM IST
ये किसकी लापरवाही? - फ़ोटो सोशल मीडिया
PATNA: पटना के जक्कनपुर में खड़ी बाइक का चालान भागलपुर में काट दिया गया। ओवर स्पीड के लिए जो 2 हजार का चालान बाइक के मालिक विशाल को भेज दिया गया जिसे देखकर वह भी हैरान रह गया। दरअसल बाइक की जगह कार की तस्वीर चालान के साथ भेजी गयी है। विशाल की बाईक का जो रजिस्ट्रेशन नंबर हैं, वही नंबर कार में भी लगाया गया है। जो एक गंभीर विषय हैं। इस चालान नें विशाल को परेशान कर रखा है।
विशाल ने ट्रैफिक एडीजी, भागलपुर एसपी और जक्कनपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं निकल पाया है। जिससे बाइक सवार काफी परेशान है। उसका कहना है कि मेरी बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। यह सबसे चिंता का विषय है। मेरी बाइक का जो रजिस्ट्रेशन नंबर है उसका इस्तेमाल कार में किया जा रहा है। जो कभी भी समस्या उत्पन्न कर सकता है।
बता दें कि चालान 6 जुलाई 2025 को भागलपुर से जारी हुआ है, जबकि उस वक्त विशाल की बाइक जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया स्थित आवास के बाहर खड़ी थी। बाइक ऑनर विशाल ने बताया कि बाईक का प्रदूषण प्रमाणपत्र लैप्स हो गया था। पॉल्युशन बनवाने गये हुए थे कि पता चला की चालान आया हुआ है। जब चालान को देखा तो वह हैरान रह गया। भागलपुर वो कभी गया ही नहीं था और ओवर स्पीड के चलते बाइक का चालान कट गया। जबकि चालान में जो फोटो भेजा गया था उसे देखकर विशाल और सोच में पड़ गया।
उसमें बाइक की जगह कार का फोटो लगा हुआ था और कार में जो नंबर प्लेट लगा हुआ था उसमें विशाल की बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित था। विशाल ने इस चालान को रद्द करने लिए भागलपुर SP और पटना पुलिस मुख्यालय में लिखित शिकायत दर्ज करायी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। विशाल इस बात से परेशान हैं कि जब उसने कोई ट्रैफिक रूल नहीं तोड़ा तब चालान कैसे आ गया और वो भी कार का। जबकि उसकी बाइक उक्त घर के बाहर लगी हुई थी और चालान भागलपुर से काट दिया गया। बाइक में जो रजिस्ट्रेशन नंबर है वो कार में लगाया गया है। यह परेशान करने वाली बात है।
विशाल का कहना है कि उनके बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर का गलत उपयोग किया जा रहा है। बाइक के ऑनर विशाल इस बात को लेकर काफी परेशान हैं। उसका कहना है कि वह चालान जमा कर सकता है लेकिन ऐसा किया तब मेरी गलती मानी जाएगी। जबकि उसका कोई गलती नहीं है। हम यह मांग करते हैं कि उक्त कार को बरामद किया जाए जिसमें मेरी बाईक का रजिस्ट्रेशन नंबर लगाया गया है। विशाल ने जक्करपुर थाने को इसकी सूचना दी है। वही ट्रैफिक एडीजी और भागलपुर एसपी को भी लिखित आवेदन दिया है। विशाल इस मामले में एक्शन लेने की बात कर रहा है, भेजे गये 2000 के चालान को रद्द करने की मांग कर रहा है और उक्त कार का पता लगाने की भी मांग की है। अब देखना यह होगा कि इस मामले पर कब तक कार्रवाई हो पाती है।