1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 04 Jun 2025 04:43:44 PM IST
पटना से भोपाल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस - फ़ोटो Google
Vande Bharat Patna Bhopal: रेलवे जल्द ही पटना से भोपाल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी में है। यह सेमी हाई-स्पीड ट्रेन बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगी। पटना और भोपाल के बीच की दूरी 1000 किलोमीटर से भी अधिक है, जिसे यह ट्रेन महज 12–13 घंटे में तय करेगी।
सूत्रों के अनुसार, रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद ही इस रूट का निर्धारण और किराए की घोषणा की जाएगी। प्रस्तावित रूट में ट्रेन भोपाल से सतना, प्रयागराज और वाराणसी होते हुए पटना पहुंचेगी। इसके संचालन की जिम्मेदारी दानापुर रेल मंडल को सौंपी जाएगी, जिससे ट्रेन का रखरखाव भी पटना में ही होगा।
फिलहाल पटना से रांची और हावड़ा समेत कई रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस पहले से ही चल रही है। अब भोपाल के लिए सेवा शुरू होने के बाद एमपी जाने वाले यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक सफर का नया विकल्प मिलेगा।