Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 09 Jun 2025 08:17:08 AM IST
बिहार में कोरोना के बढ़े मामले - फ़ोटो google
Corona In Bihar: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को कोरोना के आठ नए मरीज सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 60 पहुंच गई है। इनमें से 39 मरीज अभी भी सक्रिय हैं, जबकि 21 लोग कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। सिविल सर्जन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को पांच मरीजों की जांच निजी अस्पतालों और लैबों में हुई, जबकि दो मरीजों की रिपोर्ट एम्स पटना से और एक मरीज की जांच एनएमसीएच में की गई।
नए संक्रमित मरीजों में नेऊरा, दानापुर, दीघा, राजीवनगर, कुम्हरार और कंकड़बाग क्षेत्र के लोग शामिल हैं। इन सभी में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे कोरोना वायरस के सामान्य लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद उन्होंने जांच कराई। सिविल सर्जन डॉ. अविनाश ने बताया कि अब तक पटना में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि संक्रमितों में से अधिकांश की पहचान निजी लैबों द्वारा की गई है, जबकि एम्स और एनएमसीएच की जांच में संक्रमित मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही है।
देशभर में कोविड-19 की स्थिति की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में भारत में उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या 6,133 है। केरल अब भी देश का सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है, उसके बाद गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली प्रमुख रूप से संक्रमित क्षेत्रों में शामिल हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण दिख रहे हैं, जिन्हें घर पर ही क्वारंटाइन और इलाज के जरिए ठीक किया जा रहा है। जनवरी 2025 के बाद से देश में कोविड-19 से कुल 65 मौतें दर्ज की गई हैं।
बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही, अधिक जोखिम वाले इलाकों में टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है ताकि संक्रमण को जल्द से जल्द नियंत्रित किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
पटना समेत पूरे बिहार में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है, जिसमें अब तक लाखों लोगों को कोविड-19 की दवा दी जा चुकी है। सरकार ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे टीकाकरण पूरा करवाएं ताकि वायरस के प्रभाव को कम किया जा सके और संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।