1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 19 Oct 2025 04:26:17 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER
PATNA: रामकृष्णानगर थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी का खुलासा किया है। पुलिस ने संदिग्ध रूप से गुजर रही एक स्कॉर्पियो (रजिस्ट्रेशन संख्या BR 19 K 0890) को रोका। पुलिस ने जब तलाशी ली तब बोनट और गेट के अंदर छिपाकर रखी गई कुल 23,178 बोतल (2317.8 लीटर) प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। कफ सिरफ की बड़ी खेप को देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी।
स्कॉर्पियों में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया और जब पूछताछ की गयी तब इन्होंने स्वीकार किया कि वो कफ सिरप जकरियापुर स्थित गोदाम से खरीदकर सहरसा में सप्लाई करने जा रहे थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने जकरियापुर में दो अलग-अलग गोदामों में छापेमारी कर भारी मात्रा में कफ सिरप की अतिरिक्त खेप को बरामद किया है। नशा के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान:
विकास कुमार, पिता विनोद कुमार, निवासी पटुआ
डब्लू कुमार, पिता जयराम यादव, निवासी पटुआ
कुंदन कुमार, पिता छोटन शर्मा, निवासी काश टोला
रामकुमार, पिता रामप्रसाद, निवासी पटुआ
शिवम रंजन, पिता संजय श्रीवास्तव, निवासी पूर्व बाजार, थाना सहरसा, जिला सहरसा
जब्त सामान:
23,178 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप
स्कॉर्पियो वाहन (BR 19 K 0890)
05 मोबाइल फोन
रामकृष्णानगर थाने में NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब इस सिंडिकेट के अन्य सदस्यों और आपूर्ति नेटवर्क की भी जांच में जुटी है।
पटना से सूरज की रिपोर्ट