ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा

पटना आने वाली फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, 195 यात्रियों की सांसें थमीं, एक घंटे तक चली जांच

अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी से बुधवार को हड़कंप मच गया। पटना एयरपोर्ट पर विमान की आपात लैंडिंग कराई गई और बम स्क्वॉड ने एक घंटे तक तलाशी ली। राहत की बात रही कि 195 यात्रियों से भरे विमान से कोई बम नहीं मिला।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 04 Jun 2025 03:47:47 PM IST

bihar

- फ़ोटो REPORTER

PATNA: बुधवार को अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। फ्लाइट में सवार 195 यात्रियों की जान सांसत में आ गई। इस धमकी के बाद पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया और विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम के जांच के बाद फ्लाइट को सुरक्षित घोषित किया गया। इसी के साथ इंडिगो की विमान संख्या 6E921 में बम होने की सूचना गलत साबित हुई। 


12:45 बजे मिली धमकी, 12:53 बजे हुई लैंडिंग

फ्लाइट में बम होने की खबर तब सामने आई जब इंडिगो की अहमदाबाद-पटना विमान पटना पहुंचने ही वाली थी। दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर इंडिगो की स्टेशन मैनेजर शालिनी को उनके व्हाट्सएप पर बम होने की धमकी मिली। उन्होंने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद विमान को सिर्फ 8 मिनट के भीतर 12:53 बजे रनवे पर सुरक्षित लैंड करा लिया गया।


डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता की गहन तलाशी

 सूचना मिलते ही पटना एयरपोर्ट पर संंबंधित विमान की सघन जांच की गयी। CISF की भी तैनाती वहां कर दी गयी। अगले एक घंटे तक विमान की गहन तलाशी ली गई। यात्रियों को विमान से बाहर नहीं निकाला गया, जिससे सभी यात्रियों की धड़कनें तेज हो गईं थी। पूरी तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुआ। यह बात जानने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। 


दोपहर 2 बजे यात्री प्लेन से निकले बाहर

करीब दोपहर 2 बजे विमान को दोबारा रनवे पर लाया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, इस घटना से यात्रियों में भारी तनाव और डर का माहौल था। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें कुछ देर तक लगा कि उनकी जान मुश्किल में पड़ गई है।


जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

घटना की सूचना मिलते ही CISF, बिहार पुलिस, एयरपोर्ट प्रशासन और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गईं। धमकी भेजने वाले की पहचान के लिए तकनीकी विश्लेषण शुरू कर दिया गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, धमकी व्हाट्सएप के जरिए भेजी गई, जिसे अब ट्रेस करने की प्रक्रिया चल रही है।


 पिछले सप्ताह भी सामने आई थी सुरक्षा में चूक

यह कोई पहली बार नहीं है जब पटना एयरपोर्ट पर विमान सुरक्षा को लेकर गंभीर मामला सामने आया हो। कुछ दिन पहले पुणे से पटना आ रही फ्लाइट पर लेजर लाइट डाली गई थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया था। अब बम की धमकी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। इस गलत सूचना ने दो घंटे तक सबको परेशान कर दिया। लोगों की जान अटकी पड़ी थी। विमान में बैठे-बैठे पैसेजर्स यही सोच रहे थे कि कही बात सही निकली तो बचना नामुमकिन हो जाएगा। फिर लोगों ने ईश्वर को याद किया और सलामती के लिए प्रार्थना करने लगे। जब उन्हें पता चला कि फ्लाइट में कोई बम नहीं है यह सब अफवाह है, जिसे फैलाई गयी है तब लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलकने लगी। लोग इसके लिए भगवान को धन्यवाद देने लगे।   


REPORT- PREM- PATNA