Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, 7 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे..... Caste census: जिस जातिगत जनगणना का पंडित नेहरू और राजीव गाँधी ने किया था विरोध, अब राहुल क्यों दे रहे हैं जाति पर ज़ोर? Bihar Mausam Update: अभी-अभी बिहार के इन चार जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, वज्रपात, हवा के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना, कौन-कौन जिले हैं शामिल... West Bengal: शौचालय की दीवार पर चिपका दिया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार कर ले गई पुलिस Life Style: गर्मी में स्मार्टफोन को चार्ज करते वक्त न करें ये गलतियां, ओवरहीट से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन Twins Meet in Bihar: बिहार में होने जा रहा जुड़वों का सबसे बड़ा समागम, देशभर से यहां जुटेंगे Twins भाई-बहन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 18 Feb 2025 06:29:25 PM IST
टंडन का समोसा - फ़ोटो GOOGLE
Patna Food: समोसा का नाम सुनते ही मुंह से पानी आ जाता है। यह एक ऐसा स्नैक्स है, जिसे आम से लेकर खास तक हर कोई पसंद करता है। आप स्ट्रीट फूड के शौकीन हों या न हों, लेकिन समोसे के शौकीन जरूर होंगे, क्योंकि यह गली के नुक्कड़ में स्थित खोमचे से लेकर फाइव स्टार होटल तक में बनता है और समोसा खूब डिमांड में भी रहता है।
आज हम उस लजीज समोसे की बात करने जा रहे हैं जो पटना सिटी के चौक स्थित गुरुद्वारा के पास मिलता है। इस दुकान को लोग टंडन का समोसा के नाम से जानते हैं। बताया जाता है कि पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर के पास यह दुकान पिछले 80 साल से है। यहां के समोसे और मिठाई को खाने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग आते हैं।
आपने यदि यहां का समोसा नहीं खाया तो आप भी मरीन ड्राइव पकड़ कर गुरुद्वारा के पास पहुंच जाए वही पास में टंडन का समोसा छानते कारीगर दिख पड़ेंगे। टंडन का समोसा के नाम से प्रसिद्ध दुकान वैसे तो छोटा है लेकिन यहां के समोसे का स्वाद गजब है। टेस्टी समोसे के कारण लोग यहां सुबह से शाम तक समोसा का स्वाद चखने पहुंचते है।
जो व्यक्ति पटना सिटी आता है वो एक बार टंडन समोसा खाने जरूर आता है। यहां समोसा 12 रुपया पीस, रसगुस्सा 10 रुपये पीस, काला जामुन 10 रुपये पीस और चंद्रकला 15 पीस मिलता है। पूरे शहर वालों को टंडन समोसे के आगे किसी और दुकान का समोसा पसंद नहीं आता. यहां सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ दिखाई देती है.
टंडन समोसा पटना में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। यहां समोसा खाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। सुबह सात बजे से ही यहां चूल्हे पर कड़ाही चढ़ाई जाती है और समोसे छाने जाते है। जैसे ही समोसे की एक खेप निकलती है, लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। देखते ही देखते समोसे खत्म भी हो जाता हैं। जिसके बाद फिर समोसा छानने में कारीगर लग जाते है।
टंडन समोसे की दुकान 80 साल पुरानी दुकान है यहां कभी दस पैसे में भी समोसे मिलते थे लेकिन आज इसकी कीमत 12 रुपये हो गया है। समोसे के साथ इमली और गुड़ की मीठी चटनी दी जाती है जो समोसे की टेस्ट को और भी ज्यादा बढ़ा देती है। आप भी टंडन के समोसे का स्वाद चखना चाहते हैं तो मरीन ड्राइव जेपी गंगा पथ से होते हुए कंगन घाट तक पहुंचे फिर वहां से तख्त श्री हरिमंदिर के पास आकर किसी से पूछे कि टंडन के समोसे की दुकान कहां है? बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक यहां के समोसे का स्वाद चख चुके हैं कोई भी इस दुकान तक आसानी से पहुंचा देगा।