Patna News: पटना में जुआ के अड्डे पर पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प, छापेमारी के दौरान हुई जमकर मारपीट

Patna News: पटना के मुसल्लहपुर स्थित नंद नगर कॉलोनी में जुआ अड्डे पर छापेमारी के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई। इस घटना में दोनों ओर से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर तोड़फोड़ और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 20 Oct 2025 04:33:38 PM IST

Patna News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Patna News: पटना के मुसल्लहपुर स्थित नंद नगर कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पुलिस की एक टीम ने जुआ अड्डे पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।


मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पूजा कुमारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान तीन जुआरी – दिलीप महतो, रंजीत रविदास और सुनील कुमार को रंगे हाथों पकड़ा गया। जब पुलिस उन्हें थाने ले जा रही थी, तभी नंद नगर कॉलोनी की महिलाओं ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया।


इस हमले में दो महिला सिपाही आशा जायसवाल और रंजना कुमारी घायल हो गईं। पुलिस ने इस संबंध में 7 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, स्थानीय निवासियों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 


उनका दावा है कि पुलिस ने घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और महिलाओं और नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट की गई।यहां तक कि दीपावली की सजावट कर रही महिलाओं की भगवान की मूर्तियां भी तोड़ दी गईं। स्थानीय लोगों इस घटना की शिकायत SSP और डीजीपी से करने की बात कही है।


पुलिस का कहना है कि छापेमारी के दौरान स्थानीय लोगों ने न केवल सरकारी कार्य में बाधा डाली बल्कि पथराव भी किया। इस वजह से पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल नंद नगर कॉलोनी में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।