1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 21 Aug 2025 11:16:37 AM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो google
Bihar Water Metro: बिहार के लोगों को जल्द ही एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बहुत जल्द पटना और हाजीपुर के बीच जल परिवहन सेवा यानी वाटर मेट्रो शुरू होने वाली है। यह सेवा कोच्चि वॉटर मेट्रो की तर्ज पर विकसित की जा रही है, जिससे यात्रियों को न केवल तेज और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा, बल्कि समय और ऊर्जा की भी बचत होगी।
हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह ने बुधवार शाम को इस परियोजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वॉटर मेट्रो शुरू करने की पहल लंबे समय से की जा रही थी, और अब केंद्र सरकार के जल मार्ग प्राधिकरण तथा पोत परिवहन एवं जल मार्ग मंत्रालय के निर्देश पर राज्य के नगर विकास विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है।
नगर विकास विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा ने पटना नगर निगम आयुक्त, हाजीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, और सोनपुर नगर पंचायत को पत्र भेजकर परियोजना से संबंधित तैयारियों और सूचनाओं की मांग की है।
विभाग की ओर से हाजीपुर नगर परिषद और सोनपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों से निम्नलिखित घाटों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी गई है। हाजीपुर के कोनहाराघाट, चेचर घाट, कालीघाट और पानापुर घाटों से संचालित नावों की संख्या, प्रतिदिन यात्रा करने वाले अनुमानित यात्रियों की संख्या, और घाटों के संपर्क मार्गों की वास्तविक स्थिति की भी जानकारी मांगी गई है।
इस वॉटर मेट्रो सेवा के शुरू होने से हाजीपुर, पटना और सोनपुर के लोगों को तेज, सस्ता और पर्यावरण के अनुकूल यातायात विकल्प मिलेगा। इसकी शुरुआथ होने से यात्रा का समय बचेगा, जल परिवहन का आनंद मिलेगा और पर्यावरण प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।