Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 03 Jun 2025 04:01:34 PM IST
लोदीपुर पुलिस लाइन में मचा हड़कंप - फ़ोटो google
PATNA: पुलिस कर्मियों के आत्महत्या किये जाने का मामला आए दिन सामने आ रहा है। पिछले दिनों पटना के परसा बाजार में एक महिला सिपाही कनक प्रिया ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तब घरवालों ने कनक प्रिया के सिपाही पति प्रभात कुमार पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस अभी इस मामले की तहकीकात कर ही रही थी कि तभी एक और मामला महिला सिपाही के सुसाइड का सामने आ गया। ताजा मामला पटना पुलिस लाइन के पास का है।
घटना पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के लोदीपुर पुलिस लाइन के सामने धोबी गली की है जहां महिला कॉन्स्टेबल किराये के मकान में अकेले रहती थी। महिला की लाश उसके कमरे से बरामद किया गया। महिला सिपाही ने किराये के मकान में आत्महत्या कर ली। जिससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। उसकी पहचान बिहार विशष सशस्त्र पुलिस (बीएमपी-7) की 28 वर्षीय महिला सिपाही सुनिता कुमारी के रूप में हुई है जो नवादा जिले की रहने वाली थी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गांधी मैदान थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन शुरू की। गांधी मैदान थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है और ना ही मौके से कोई सुसाइड नोट ही मिला है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
बताया जाता है कि महिला सिपाही सुनिता शादीशुदा थी। पिछले कुछ दिनों से वह मानसिक तनाव में थी, लेकिन इस टेंशन की वजह क्या थी इसका पता नहीं चल सका है। जब घर के मालिक को उसके कमरे से बदबू आने लगी तब उन्होंने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 को दी। जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा किसी तरह खोला तो देखा कि महिला सिपाही की लाश पड़ी हुई थी। प्रथमदृष्टया देखने से पुलिस को आत्महत्या का मामला लगा।
घटना की सूचना मिलते ही पति घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वही मायके वालों को इसकी सूचना दे दी गयी है। सुनिता की मां और बाबू जी जमशेदपुर से पटना के लिए निकल चुके हैं। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटी की मौत से दोनों काफी सदमे में हैं। परिवार वाले किसी संदिग्ध घटना की आशंका जता रहे हैं। पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। जिससे पता चल पाएगा कि महिला सिपाही ने खुदकुशी की है या फिर उसकी हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है। मृतका के परिवारवालों को पुलिस प्रशासन ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया साथ ही इस मामले की गहन जांच के आदेश दिए।