BIHAR NEWS : बिहार में इस दिन होगी दीपावली की सरकारी छुट्टी, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला BIHAR ELECTION : सीट बंटवारे को लेकर NDA ने बुलाई बैठक, चिराग- मांझी और कुशवाहा के शामिल होने पर संशय; फिर कैसे बनेगी बात ? Reserve Bank of India: इस बैंक को RBI ने किया बंद, क्या आपका भी है अकाउंट तो जान लें पूरी खबर? Bihar Election 2025: प्रधान और तावड़े से नहीं माने चिराग, क्या शाह की कॉल से मानेंगे मोदी के हनुमान Bihar Sand Mining: तीन महीने की बंदी के बाद फिर खुलेगा बालू खनन का रास्ता, जानें कब से गूंजेगी मशीनों की आवाज! PAWAN SINGH : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी पवन सिंह की सुरक्षा, मिली Y प्लस सुरक्षा, बीजेपी इस सीट से लड़ा सकती है चुनाव Bihar Election 2025: बिहार के अंदर इस मामले में भी तेजस्वी से आगे नीकली NDA, इस जगह भी महागठबंधन नहीं दे पा रहा टक्कर Special Vigilance Unit raid : SVU की बड़ी कार्रवाई विद्युत कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच Bihar Jobs 2025: बिहार में युवाओं के लिए बड़ा मौका, इन पोस्ट पर होगी बहाली; जानिए कैसे भरें फॉर्म और क्या है योग्यता Bihar Politics: 'बिहार चुनाव में पुरे होंगे सपने ...,' रामविलास की बरसी पर बोले चिराग पासवान ...जो जिम्मेदारी उनके कंधों पर सौंपी उसे निभाना हमारा लक्ष्य
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR EXCLUSIVE Updated Sat, 16 Aug 2025 07:56:17 PM IST
- फ़ोटो GOOGLE
PATNA: मर्डर, महिलाओं से बदसलूकी, कमीशनखोरी, नगर निगम की बैठक में घुसकर वार्ड पार्षदों से गाली-गलौज और मारपीट करने, हथियार लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों को धमकाने औऱ पीटने जैसे कई संगीन मामलों के आरोपी पटना के मेयरपुत्र शिशिर कुमार को पटना हाईकोर्ट से राहत मिली है. हाईकोर्ट ने शिशिर कुमार की गिरफ्तारी पर रोक लगायी है और उसके बाद मेयरपुत्र पटना में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंच गया. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पहुंच कर शिशिर कुमार ने दावा किया कि वह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अगला विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहा है.
एक महीने से फरार था शिशिर कुमार
बता दें कि करीब एक महीने पहले शिशिर कुमार ने हथियारबंद लोगों के साथ मिलकर पटना नगर निगम की बैठक में बवाल काटा था. उसने वार्ड पार्षदों के साथ मारपीट से लेकर जमकर गाली-गलौज किया था. इसके बाद पटना नगर निगम के नगर आय़ुक्त ने शिशिर कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा था. तब उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. उसके बाद शिशिर कुमार फरार हो गया था.
शिशिर के सिर पर बीजेपी का हाथ!
दो दिन पहले शिशिर कुमार को पटना हाईकोर्ट से राहत मिल गयी थी. हाईकोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दिया था. इसके बाद शिशिर कुमार अपनी ताकत दिखाने के लिए बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पहुंच गया. उसने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कुछ नेताओं के साथ बातचीत की. तमाम गंभीर आरोपों के बावजूद शिशिर कुमार को बीजेपी ने प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बना रखा है. शिशिर कुमार ने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में खड़े होकर कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में उसे टिकट मिलना तय है.
शिशिर पर आरोपों की लंबी फेहरिश्त
बता दें कि पिछले 11 जुलाई को पटना के एक होटल में हुई नगर निगम बोर्ड की 09वीं (नौवीं) साधारण बैठक के दौरान शिशिर कुमार हथियार और कई बाउंसर के साथ पहुँचा था. उसने कई वार्ड पार्षद के साथ मार-पीट एवं गाली गलौज भी की थी. इसके बाद पटना नगर निगम के आयुक्त ने शिशिर कुमार के नगर निगम के कार्यालय और बैठक में घुसने से प्रतिबंधित कर दिया था. नगर निगम प्रशासन ने कहा था कि निगम बोर्ड की 9वीं बैठक में शिशिर कुमार द्वारा वार्ड पार्षदों के साथ दुर्यव्यवहार (गाली गलौज एवं हाथापाई) की गई, उसके खिलाफ कई प्रकार के अपराधिक मुकदमे भी चल रहे है. इसलिए पटना नगर निगम की सभी गतिविधियों में उसकी उपस्थिती पर रोक लगाई जाती है.
हथियार का खुला प्रदर्शन
पटना नगर निगम प्रशासन ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर बताया था कि मेयर सीता साहू का बेटा शिशिर कुमार मौर्यालोक परिसर स्थिति पटना नगर निगम मुख्यालय और निगम के बैठक/कार्यक्रम स्थलों में निजी अंगरक्षकों (बाउंसर) के साथ पहुँचता है. उसके बाउंसर्स द्वारा नियमानुसार आर्म्स का ढंक कर नहीं रखा जाता है. हथियार का खुला प्रदर्शन किया जाता है, जिससे कार्यालय कर्मियों में डर का माहौल बना रहता है.
शिशिर के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज
मेयरपुत्र शिशिर के उपर पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं. शिशिर के खिलाफ पटना के आलमगंज थाना में काण्ड संख्या-511/24 में हत्या का मुकदमा दर्ज हैं. इससे पहले आलमगंज थाना में काण्ड संख्या-232/23 में नगर निगम के डाटा एंट्री ऑपरेटर रजनीश कुमार के साथ मार-पीट का मुकदमा दर्ज है. उप नगर नगर आयुक्त श्री रामाशीष शरण तिवारी ने शिशिर कुमार के खिलाफ कोतवाली थाना कांड सं0-207/25 में को गाली ग्लौज और मार-पीट करने से संबंधित मुकदमा दर्ज है. शिशिर के खिलाफ महिलाओं से अभद्रता, नौकरी से हटाने की धमकी देने, महिला पार्षद से छेड़खानी करने और भू माफिया होने जैसे कई गंभीर आरोप लग चुके हैं.