Patna News: मोकामा में गोलीबारी से हड़कंप, 10 राउंड हुई फायरिंग; 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Patna News: पटना के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को राजनीतिक रंजिश के चलते गोलीबारी की घटना ने हड़कंप मचा दिया। घटना घोसवरी थाना क्षेत्र के गोसाईं गांव की है, जहां दो विरोधी गुट आमने-सामने आ गए।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 14 Oct 2025 11:07:19 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Patna News: पटना के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को आपसी रंजिश के चलते गोलीबारी की घटना ने हड़कंप मचा दिया। घटना घोसवरी थाना क्षेत्र के गोसाईं गांव की है, जहां दो विरोधी गुट आमने-सामने आ गए। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, दोनों पक्षों के कुख्यात और उनके समर्थकों ने अत्याधुनिक हथियारों से एक-दूसरे पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। फिलहाल पुलिम इस मामले में जांच में जुटी है। 



स्थानीय लोगों ने बताया कि गोलीबारी में एके-47 जैसे हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया, हालांकि पुलिस ने इस दावे से इनकार किया। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और डर का माहौल हो गया। पुलिस ने इस मामले में 16 आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घोसवरी थाना प्रभारी मधुसूदन कुमार ने बताया कि पुलिस ने चार आरोपित दिनेश यादव, गन्नू यादव, रंजीत कुमार और राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपितों की तलाश में छापेमारी और सघन जांच जारी है। पुछताछ के दौरान ग्रामिणों ने बताया कि इस गोलीबारी में लगभग चार दर्जन गोलियां चलीं, जबकि पुलिस ने केवल 10 राउंड फायरिंग होने की पुष्टि की है।


इस घटना का कारण स्थानीय रंजिश बताया जा रहा है। एक गुट स्थानीय प्रत्याशी का समर्थक, जबकि दूसरा गुट उसके विरोधी के साथ जुड़ा हुआ था। घटना से पहले, सोमवार की शाम को कुछ गांव के युवक लक्ष्मी पूजा का चंदा मांगने विरोधी गुट के पास गए थे। आरोपितों ने उन युवकों के साथ झड़प की और कुछ को पीट भी दिया।


बाद में कुख्यात दिवाकर यादव और मिथिलेश यादव उर्फ मिट्ठू यादव अपने समर्थकों के साथ आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों ने हथियार निकालकर लगभग 40 से अधिक राउंड फायरिंग की। हालांकि, गोलीबारी के बावजूद किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गांव के लोग इस घटना से सकते में आ गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित फरार हो चुके थे। बाद में दिनेश यादव और राहुल कुमार के आवेदन पर पुलिस ने मिथिलेश यादव, दिवाकर यादव और उनके अन्य समर्थकों सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।


स्थानीय प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और पुलिस लगातार निगरानी एवं गश्त कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए ऐसे घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस की सतर्कता और सुरक्षा बलों की तैनाती को और मजबूत किया जा रहा है।