1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 21 Aug 2025 01:28:16 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो google
Patna News: डेंगू के बढ़ते खतरे के बीच राजधानी पटना में नगर निगम के सफाईकर्मी और वाटर बोर्ड के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इस हड़ताल से शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है, जिससे सड़कों पर गंदगी फैलने और डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।
करीब 4000 से अधिक कर्मी अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी प्रमुख मांगों में दैनिक कर्मियों की सेवा स्थायी करना, निजीकरण समाप्त करना, प्रभारी व्यवस्था खत्म करना, समान काम के लिए समान वेतन, तथा बकाया राशि का भुगतान शामिल है।
महासंघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास ने बताया कि हड़ताल से पहले कर्मचारियों ने मेयर, डिप्टी मेयर, कार्यपालक पदाधिकारी और नगर विकास मंत्री को मांगपत्र सौंपा था, लेकिन किसी भी स्तर पर कोई वार्ता नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण कर्मचारियों को हड़ताल में उतरने को मजबूर होना पड़ा है।
प्रदर्शनकारी कर्मी सीएम हाउस तक पैदल मार्च भी करेंगे। बारिश के मौसम में सफाई व्यवस्था ठप होने से पटना की 25 लाख की आबादी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि राजधानी पटना में बारिश के कारण जगह-जगह जल जमाव की स्थिति है, जिससे पटना में डेंगू का खतरा बढ़ गया है। मंगलवार को पूरे पटना में 150 डेंगू के मरीज पाए गए हैं। इस बीच सफाई कर्मियों की हड़ताल से हालात बिगड़ने की संभावना है।