1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 24 Jun 2025 07:32:38 AM IST
पटना न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Patna News: राजधानी पटना के न्यू कैपिटल एरिया में अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त फोरलेन सड़क का निर्माण होने जा रहा है। यह सड़क चितकोहरा से यारपुर तक बनाई जाएगी, जिससे विशेष रूप से गर्दनीबाग स्थित सरकारी आवासीय परिसरों के निवासियों को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी। इस सड़क के निर्माण का प्रस्ताव भवन निर्माण विभाग ने तैयार किया है और इसे पथ निर्माण विभाग के माध्यम से लागू किया जाएगा।
गर्दनीबाग के पुराने क्वार्टरों को हटाकर वहां नए सरकारी आवासीय भवन बनाए गए हैं, जहां राज्य सरकार के मंत्री, न्यायाधीश (जज), वरिष्ठ अधिकारी और अन्य कर्मी निवास कर रहे हैं। इन भवनों को सेंट्रल गैस पाइपलाइन से जोड़ने की भी योजना है, जिससे घरेलू गैस की आपूर्ति अधिक सुविधाजनक हो सकेगी।
भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि फोरलेन सड़क का निर्माण अत्यधिक आवश्यक था, क्योंकि नए आवासीय परिसरों में बड़ी संख्या में सरकारी अधिकारी रह रहे हैं और मौजूदा सड़कें सीमित व जर्जर हैं। नई सड़क के बन जाने से न केवल इन परिसरों तक पहुंच आसान होगी, बल्कि यातायात दबाव भी घटेगा।
बिहार राज्य पथ विकास निगम (BSRDC) के अनुसार, यह नई सड़क बापू टावर के पीछे से गुजरेगी और इसमें मौजूदा 10 नंबर रोड और पथ निर्माण विभाग की एक अन्य सड़क को भी शामिल किया जाएगा, जिससे एकीकृत और सुगम मार्ग तैयार हो सके। न्यू कैपिटल एरिया के कार्यपालक अभियंता की ओर से इस परियोजना का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर पथ निर्माण विभाग को भेजा गया है। अब विभागीय मंजूरी मिलते ही निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा।