1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Mon, 14 Apr 2025 08:58:05 AM IST
पटना में आरा मशीन में लगी भीषण आग से मचा हड़कंप - फ़ोटो google
Patna News: पटना के पीरमुहानी इलाके में रविवार देर रात एक आरा मशीन में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह है कि उसे बुझाने के लिए दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां और 150 से ज्यादा कर्मियों को लगाना पड़ा। पिछले 7 घंटों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग की सूचना करीब रात 1:30 बजे फायर कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग हरकत में आया।
आग इतनी भयावह थी कि उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 30 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची। लगभग 150 से ज्यादा अग्निशमन कर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। अब तक करीब 5 लाख लीटर से अधिक पानी का उपयोग किया जा चुका है, लेकिन आग पर अब तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।
घनी आबादी वाला इलाका होने की वजह से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। आरा मशीन के आसपास रिहायशी मकान और बाजार हैं, जिससे आग के फैलने की आशंका बनी हुई है। भीषण आग को देखते हुए कई लोगों ने एहतियातन अपने घर खाली कर दिए हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।