1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Thu, 17 Apr 2025 09:15:34 AM IST
पटना में सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा नदी में डूबे 2 छात्र, एक की मौत - फ़ोटो सांकेतिक तस्वीर
Patna News: पटना के जेपी गंगा पथ के नीचे बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांधी घाट के पास पिलर नंबर 59 के सामने दो छात्र नहाने पहुंचे थे। नहाने के साथ-साथ दोनों सेल्फी ले रहे थे। सेल्फी के चक्कर में दोनों छात्र गंगा नदी में डूब गये। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरे को बचा लिया गया।
खबरों के मुताबिक दोनों छात्र पीरबहोर थाना क्षेत्र के गांधी घाट पर नहाने आए थे। वे जेपी गंगा पथ के पिलर नंबर 59 के नीचे नदी में उतरे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, नहाने के दौरान वे बार-बार फोन से सेल्फी भी ले रहे थे। इसी दौरान एक छात्र गहराई की तरफ बढ़ गया और उसे अंदाजा नहीं हुआ कि पानी कितना गहरा है। वह तेजी से बहाव में डूबने लगा। जब उसके दोस्त ने उसे डूबते देखा, तो वह भी उसे बचाने के लिए तुरंत पानी में कूद पड़ा। मगर वह खुद भी बहाव की चपेट में आ गया।
दोनों की चीख-पुकार से घाट पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। घाट के पास खड़ा पर्यटन विभाग का एक जहाज उस वक्त मौके पर था। जहाज पर तैनात कर्मी की नजर जैसे ही डूबते छात्रों पर पड़ी, उसने बिना देर किए जहाज से लाइफ जैकेट फेंका। किस्मत से एक छात्र उस जैकेट तक पहुंच गया और उसे खींचकर सुरक्षित निकाल लिया गया। लेकिन दूसरा छात्र तेज धार में बह चुका था। घटना के बाद तुरंत NDRF की टीम और स्थानीय गोताखोर भी मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे बाद छात्र का शव बरामद किया गया।