बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के बेटे के रिंग सेरेमनी में पहुंचे PM मोदी, गोविंद और शांभवी को दिया आशीर्वाद

बीजेपी नेताओं की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के आवास पर पहुंच गये। जहां रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने विजय सिन्हा के बेटे गोविंद और होने वाली बहू शांभवी को आशीर्वाद दिया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 May 2025 08:38:11 PM IST

bihar

बिहार के डिप्टी सीएम के घर PM मोदी - फ़ोटो google

PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की शाम बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के 3 स्टैंड रोड स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे। जहां पीएम मोदी का स्वागत किया गया। विजय कुमार सिन्हा के बेटे गोविंद भारद्वाज के रिंग सेरेमनी में शामिल होकर पीएम मोदी ने गोविंद और शांभवी को आशीर्वाद दिया और नये जीवन की शुभ शुरुआत के लिए मंगलकामनाएं दीं।


डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने इस बात की जानकारी दी। कहा कि आज का दिन हमारे परिवार के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण और भावुक क्षणों से भरा रहा। हमारे पुत्र गोविंद भारद्वाज की रिंग सेरेमनी के शुभ अवसर पर 3 स्ट्रैंड रोड पटना स्थित सरकारी आवास पर परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्नेहमयी आशीर्वाद और उपस्थिति हम सभी कार्यकर्ता के लिए एक अविस्मरणीय क्षण है। गोविंद और शांभवी को उन्होंने प्रेमपूर्वक आशीर्वाद दिया और उनके नए जीवन की शुभ शुरुआत के लिए मंगलकामनाएँ दीं। आपका आशीर्वाद वर-वधू के जीवन को सेवा, सनातन संस्कार और सफलता से अभिसिंचित करेगा।


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पहली बार पटना पहुंचे हैं। पटना पहुंचने पर एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी कार्यालय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक रोड शो के दौरान लोगों ने पीएम मोदी का फूलों से अभिनंदन किया। पीएम मोदी के रोड शो का समापन बीजेपी प्रदेश कार्यालय के पास हुआ। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक की। इस दौरान आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी बातचीत हुई। 


पटना पहुंचने के बाद उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का उद्घाटन किया और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, विजय कुमार सिन्हा सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद थे। मौजूद सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री को बुके देकर स्वागत किया। जिसके बाद पटना एयरपोर्ट से ही पीएम ने रोड शो की शुरुआत की।


पीएम मोदी का काफिला बेली रोड के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए शाम करीब सवा 6 बजे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पहुंचने के बाद रोड शो का समापन हो गया। जिसके बाद पीएम मोदी भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ अहम बैठक की। बीजेपी नेताओं के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के बेटे की रिंग सेरेमनी में शामिल हुए। 


बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के बेटे गोविंद भारद्वाज के रिंग सेरेमनी में शामिल होकर पीएम मोदी ने गोविंद और शांभवी को आशीर्वाद दिया और नये जीवन की शुभ शुरुआत के लिए मंगलकामनाएं दीं। जिसके बाद पीएम मोदी  राजभवन के लिए रवाना हुए जहां वो रात्रि विश्राम करेंगे। फिर अगले दिन 30 मई को रोहतास जिले के बिक्रमगंज के लिए रवाना होंगे जहां एक जनसभा को वो संबोधित करेंगे। बिक्रमगंज से पटना लौटने के बाद वो शुक्रवार को यूपी के कानपुर के लिए रवाना होंगे। कानपुर में अंडरग्राउंड मेट्रों का उद्घाटन करेंगे।