2 नवंबर को पटना में पीएम मोदी का रोड शो, जारी हुआ पूरा रूट मैप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना पहुंचेंगे, जहां वे एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में भव्य रोड शो करेंगे। रोड शो शाम 4 बजे दिनकर गोलंबर से शुरू होकर गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक जाएगा। बीजेपी ने आयोजन को लेकर पूरी तैयारी तेज कर दी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 30 Oct 2025 10:05:14 PM IST

बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवम्बर को पटना आ रहे हैं। जहां एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में राजधानी पटना में भव्य रोड शो करेंगे। बिहार बीजेपी इसकी तैयारी में जुटी हुई है। 2 नवंबर को पटना में होने वाले पीएम मोदी के रोड शो का रूट मैप जारी किया गया है। पटना में शाम 4 बजे रोड शो की शुरुआत होगी। 


पटना के दिनकर गोलंबर से रोड शो शुरू होगा। दिनकर गोलंबर से नाला रोड, नाला रोड से ठाकुरबाड़ी रोड, ठाकुरबाड़ी रोड से बारी पथ, बारी पथ से बाकरगंज, बाकरगंज से गांधी मैदान के पास रोड शो उद्योग भवन पहुंचेगा। जहां पहुंचने के बाद रोड शो का समापन होगा। जिसके अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 नवंबर को कटिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।


 एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए इस बात की दी। डीएम ने कहा कि दोपहर बाद 3 बजे प्रधानमंत्री कटिहार पहुंचेंगे। भसना के पास सभा स्थल निर्धारित किया गया है। सभा स्थल के पास ही हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है। पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।