ब्रेकिंग न्यूज़

बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं” देसी कट्टा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, बेटे ने हथियार लहराकर वायरल किया था वीडियो Bihar Education News: शिक्षा विभाग के इस DPO ने नहीं किया काम तो पहले हुए सस्पेंड...फिर मिला यह दंड, जानें.... Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार

Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी

Bihar Police : राजधानी पटना के पीएमसीएच अस्पताल से इलाज के दौरान एक कैदी के फरार होने से हड़कंप मच गया है। कैदी दीपक उर्फ गौरव कुमार बाथरूम की खिड़की तोड़कर भाग निकला, जिससे अस्पताल सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 Oct 2025 02:22:34 PM IST

Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी

- फ़ोटो

Bihar crime : राजधानी पटना के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच (Patna Medical College and Hospital) से एक बार फिर पुलिस निगरानी में रखे गए कैदी के फरार होने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने न केवल पुलिस की लापरवाही को उजागर किया है, बल्कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


मिली जानकारी के अनुसार, फरार कैदी की पहचान दीपक उर्फ गौरव कुमार के रूप में हुई है। वह पटना के खगौल थाना क्षेत्र से मोबाइल और चेन स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद जब स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी, तब पुलिस ने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा था।अस्पताल में दीपक की निगरानी के लिए दो होमगार्ड सिपाही अजीत कुमार और साधु शरण दास  को तैनात किया गया था।


बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात दीपक बाथरूम गया और वहां से खिड़की का शीशा तोड़कर फरार हो गया। जब तक सुरक्षा कर्मियों को इसकी भनक लगी, तब तक वह अस्पताल परिसर से निकल चुका था।घटना के बाद मची अफरा-तफरीकैदी के फरार होने की जानकारी मिलते ही पीएमसीएच परिसर में अफरा-तफरी मच गई। होमगार्ड जवानों ने तुरंत खगौल थाना प्रभारी और पीरबहोर थाना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। 


पुलिस को कुछ फुटेज में दीपक के भागते हुए होने के संकेत मिले हैं। हालांकि, अभी तक उसकी लोकेशन का कोई ठोस पता नहीं चल पाया है। पीरबहोर थाने में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार कैदी की तलाश में पुलिस की कई टीमें अलग-अलग दिशाओं में छापेमारी कर रही हैं।फरार कैदी पर पहले से थे कई आरोपजानकारी के मुताबिक, दीपक उर्फ गौरव पर पहले भी चोरी और छिनतई जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। खगौल क्षेत्र में वह कई बार मोबाइल और चेन स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल रहा है। स्थानीय पुलिस ने हाल ही में उसे पकड़कर जेल भेजा था, लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण उसे इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया था।


पुलिस सूत्रों का कहना है कि दीपक पहले से भागने की फिराक में था। उसे पीएमसीएच में लाए जाने के बाद भी उसने अपने कमरे की निगरानी पर नजर रखी और मौका मिलते ही भाग निकला।अस्पताल सूत्रों का कहना है कि बाथरूम की खिड़की पुराने ढांचे की थी और वहां पर मजबूत ग्रिल नहीं लगी थी। इसका फायदा उठाकर कैदी ने शीशा तोड़ा और भाग निकला।


घटना के बाद डीएसपी स्तर के अधिकारी ने पीएमसीएच पहुंचकर जांच की। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि कैदी की निगरानी में तैनात दोनों होमगार्ड सिपाही उस समय मौजूद थे, लेकिन सतर्क नहीं थे।पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या इस फरारी में किसी ने जानबूझकर मदद की है या यह पूरी तरह से लापरवाही का मामला है। दोनों सिपाहियों से पूछताछ चल रही है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है।


पटना पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती फरार कैदी को जल्द से जल्द पकड़ने की है। पुलिस टीमों ने खगौल और गर्दनीबाग इलाके में उसके ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। साथ ही, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी उसकी तस्वीर भेज दी गई है ताकि वह शहर छोड़कर बाहर न जा सके।अधिकारियों का कहना है कि दीपक को जल्द पकड़ लिया जाएगा। 


वहीं, पीएमसीएच प्रशासन ने भी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और सभी वार्डों की खिड़कियों में लोहे की ग्रिल लगाने की बात कही है।यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि बिहार में पुलिस और अस्पताल सुरक्षा व्यवस्था में कई स्तरों पर सुधार की जरूरत है। जब तक निगरानी और जवाबदेही की व्यवस्था सख्त नहीं होगी, ऐसे फरार होने के मामले रुकने वाले नहीं हैं।