राबड़ी आवास के बाहर कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, मखदुमपुर विधायक सतीश दास को टिकट नहीं देने की मांग

पटना में राबड़ी आवास के बाहर मखदुमपुर विधानसभा के राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने विधायक सतीश दास को दोबारा टिकट नहीं देने की मांग लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से की। विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पार्टी में असंतोष खुलकर सामने आया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Oct 2025 07:28:37 PM IST

बिहार

लालू-नीतीश से की मांग - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: राबड़ी आवास के बाहर राजद कार्यकर्ताओं ने आज जमकर हंगामा मचाया। मखदुमपुर विधायक सतीश दास को टिकट नहीं देने की मांग राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से की। इस दौरान राबड़ी आवास के बाहर अफरा-तफरी मच गई। मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ता लालू-तेजस्वी से मिलने आए थे और सतीश दास को टिकट नहीं देने की मांग कर रहे थे।


मिली जानकारी के अनुसार, मखदुमपुर से आए कार्यकर्ता वर्तमान विधायक सतीश दास को दोबारा टिकट नहीं देने की मांग कर रहे थे। उनका आरोप है कि सतीश दास ने न तो क्षेत्र के विकास के लिए काम किया और ना ही पार्टी कार्यकर्ताओं की सुध ली। गुस्साए कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए लालू यादव के आवास के अंदर तक पहुंच गए और उनसे सीधे शिकायत की।


सूत्रों के मुताबिक, अंदर का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार्यकर्ता जोरदार विरोध करते दिख रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि “सतीश दास को किसी भी हालत में टिकट नहीं दिया जाए, उन्होंने जनता और कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया है।” अपने विधायक के काम-काज से मखदुमपुर की जनता खुश नहीं है। चुनाव में इस बार सतीश दास को वोट नहीं देने का मन बना लिये हैं। अब राजद नेतृत्व इस पूरे प्रकरण पर क्या फैसला लेता है, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं। विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र यह हंगामा पार्टी के अंदर बढ़ते असंतोष और टिकट की खींचतान को साफ तौर पर दर्शाता है।

REPORT-PRINCE-PATNA