बिहार में राहुल गांधी की यात्रा से कन्हैया कुमार को किया गया साइडलाइन, क्या तेजस्वी की नाराज़गी से डरी कांग्रेस?

राहुल गांधी 17 से 31 अगस्त तक बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ करेंगे, लेकिन कन्हैया कुमार इसमें शामिल नहीं होंगे। चर्चा है कि तेजस्वी यादव की नाराज़गी के चलते कांग्रेस ने उन्हें अलग रखा और SIR मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन का नेतृत्व सौंपा है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 13 Aug 2025 04:22:37 PM IST

Bihar

राहुल की यात्रा से कन्हैया OUT - फ़ोटो GOOGLE

PATNA: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी यात्रा पर निकलने वाले हैं. राहुल गांधी 17 अगस्त से 31 अगस्त तक बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ निकालेंगे, लेकिन इस यात्रा में कांग्रेस के फायरब्रांड नेता कन्हैया कुमार नजर नहीं आएंगे. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को इस यात्रा से अलग रखते हुए उन्हें दूसरे राज्यों में पार्टी का विशेष टास्क सौंप दिया है।


इससे पहले भी कन्हैया को कांग्रेस और महागठबंधन के बड़े कार्यक्रमों से दूर रखा गया था। हाल ही में पटना में हुए विधानसभा मार्च के दौरान उन्हें तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के साथ मार्च रथ पर सवार होने की अनुमति नहीं दी गई थी। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह सब तेजस्वी यादव की नाराज़गी के कारण हुआ है, और इसी वजह से कांग्रेस ने इस बार भी उन्हें राहुल गांधी की बिहार यात्रा में शामिल नहीं किया।


वैसे, कन्हैया कुमार राहुल गांधी के करीबी नेता माने जाते हैं. इससे पहले जब राहुल गांधी ने पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा की थी तो कन्हैया उनकी पूरी यात्रा में शामिल थे. वहीं, बिहार में भी चुनाव से पहले जब कांग्रेस ने कृष्णा अल्लावरू को प्रभारी बनाकर भेजा और पार्टी को पुनर्जीवित करने की कोशिश की थी तो कन्हैया कुमार की याद आयी थी. कन्हैया कुमार ने बिहार में भी यात्रा निकाली थी. लेकिन अब कन्हैया कुमार कांग्रेस के लिए बिहार में फिट नहीं बैठ रहे हैं. इसकी मुख्य वजह आरजेडी और तेजस्वी की नापसंदगी बतायी जाती है. 


कन्हैया को सौंपा देशव्यापी आंदोलन का नेतृत्व

कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को SIR (Special Investigation Report) के मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने 14 अगस्त से इस आंदोलन की शुरुआत करने का ऐलान किया है।

कांग्रेस का आंदोलन कार्यक्रम इस प्रकार है:

•    14 अगस्त की रात – देश के सभी जिला मुख्यालयों में मशाल जुलूस।

•    22 अगस्त से 7 सितंबर – सभी राज्य राजधानियों में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली।

•    15 सितंबर से 15 अक्टूबर – देश भर में हस्ताक्षर अभियान।

इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व कन्हैया कुमार करेंगे और वे इन तारीखों के दौरान अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठित करेंगे।


बिहार से दूरी, राजनीति गरमाई

कन्हैया कुमार की बिहार यात्रा से गैरमौजूदगी ने कांग्रेस और महागठबंधन की आंतरिक राजनीति को फिर सुर्खियों में ला दिया है। एक तरफ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव साथ में ‘वोट अधिकार यात्रा’ करेंगे, वहीं कन्हैया की भूमिका बिहार से बाहर सीमित कर दी गई है। कांग्रेस के भीतर इसे लेकर अलग-अलग मत हैं.. कुछ नेता इसे रणनीतिक फैसला बता रहे हैं, तो कुछ इसे कन्हैया के प्रभाव को सीमित करने की कोशिश मान रहे हैं।