नीतीश को बुढ़ा और बीमार कहने पर तेजस्वी पर भड़के रविकिशन, कहा...का हो माई बाबू बुढा जाला त सड़क पर छोड़ दिहलजाला?

बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को 20 साल पहले के ‘जंगलराज’ की सच्चाई बताएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बार-बार कह रह हैं कि हम लोगों को इतिहास नहीं भूलना चाहिए। बिहार पहले क्या था? बिहार का नाम पहले बहुत खराब था?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 24 Oct 2025 05:18:03 PM IST

बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो REPORTER

PATNA: चुनावी जनसभा को संबोधित करने बिहार पहुंचे भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार व बीजेपी सांसद रवि किशन ने बिहार के समस्त माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि हम तमाम माता-पिता से निहोरा करते हैं कि वो अपने-अपने बच्चों को यह बताये कि 20 साल पहले बिहार में क्या कुछ होता था? यह बताये कि पहले लोग किस तरह भय के माहौल में रहते थे। आने वाली पीढ़ी को हम कैसा बिहार दे रहे हैं यह भी बताये। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बार-बार कह रह हैं कि हम लोगों को इतिहास नहीं भूलना चाहिए। बिहार पहले क्या था? बिहार का नाम पहले बहुत खराब था? बिहार में हमारी सरकार बनी तब विकास की गति पर आगे बढ़ी। अब हम विकास के राह पर दौड़ रह हैं. हम लोगों को पीछे नहीं जाना है। भूलकर भी हम लोगों को पीछे मुड़कर नहीं देखना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कह रहे हैं वह एकदम सही कह रहे हैं। सभी माता-पिता से मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि युवा पीढ़ी को 20 साल पहले की बातें बताये जो उनको नहीं पता है। रवि किशन ने कहा कि जब हम सइया हमार फिल्म लेकर 2001 में आया था। 


जब ऑन रोड घूमते थे तो सड़क की हालत काफी खराब थी। वहां का माहौल बहुत खराब था, गोलियां चलती थी..फिरौती मांगी जाती थी। लोग अगवा किये जाते थे। मर्डर होता था लेकिन आज बिहार बदला है। सब लोगों से मेरा निवेदन है कि अपने बच्चों को बताएं कि 20 साल पहले का जंगल राज कैसा था? 14 नवंबर के बाद बिहार बहुत ऊंचाई की रफ्तार लगाएगा। यह मैं आपको वचन देता हूं। वही तेजस्वी यादव के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव जरूरी है। बिहार में बदलाव होने वाला है, इस पर रवि किशन ने कहा कि 14 नवम्बर को सब पता चल जाएगा। 


वही नीतीश कुमार पर बुढ़ा और बीमार कहने पर तेजस्वी पर भड़के रविकिशन ने कहा कि नीतीश जी ने अपने आप को बिहार के लिए खफा दिए, उनकी धर्मपत्नी सीएम हाउस तक नहीं देख पाई। नीतीश कुमार बिहार को सजाना चाहते थे। वो बिहार को दुर्गति से बाहर निकालना चाहते थे। नीतीश जी पूरा जीवन खफा दिये और ये लोग कहते हैं कि नीतीश बुढ़ा हो गया..तो मैं तेजस्वी यादव से यह पूछना चाहता हूं कि का हो माई बाबू जब बुढ़ा जा ला तो का हम उनको सड़क पर छोड़ देते हैं क्या? नीतीश जी ने अपने आप को बिहार के लिए समर्पित कर दिया। उनके अंदर ऊर्जा, सच्चाई और निस्वार्थ भावना है। एक दाग भी उनके कुर्ते पर नहीं हैं। 


उनके पूरे राजनीतिक करियर में कोई दाग नहीं है। नीतीश कुमार ने अपना पूरा जीवन बिहार के विकास में लगा दिया। लेकिन विरोधी कर रहे हैं कि वह बुढ़ा गये हैं तो क्या हम अपने मां-बाप को बुढ़ावा में रोड पर छोड़ देते हैं क्या? रविकिशन ने कहा कि बिहार में चुनाव दो चरणों में होने है। जमीन पर क्या माहौल है यह देखना चाहिए। आरजेडी का जो समर्थन कल तक करता था वो इस बार विरोध में खड़ा है। जाति से ऊपर उठकर सभी लोग एनडीए के समर्थन में वोट करेंगे और इस बार भी बिहार में डबल इंजन की सरकार बनाएंगे। मोदी और नीतीश को लोग वोट करेंगे यह बात मैं दावे से करता हूं।