1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 01 Feb 2025 01:51:47 PM IST
सड़क हादसे में मौत - फ़ोटो google
Road Accident In Bihar: बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आया है। जहां सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के मुताबिक बेगूसराय के अलग अलग थाना क्षेत्रो में शुक्रवार की देर रात सड़क से गुजर रहे दो राहगीरों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया जिससे दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना शुक्रवार की रात जीरोमाइल के पास NH-31 की है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में लग गई है।
वहीं,इस घटना में मृतक की पहचान एफसीआई थाना अंतर्गत बिहट निवासी तुनुक लाल के क़रीब 50 वर्षीय पुत्र कृष्णनंदन यादव के रूप में हुई। वहीं दूसरी घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के गौरा गांव स्थित NH-28 की है । मृतक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल मोहल्ला के वार्ड-2 निवासी नरेश साह के करीब 37 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार साह के रूप में हुई है। मृत सोनू कैटरिंग का काम करता है।
बताया जाता है कि कैटरिंग का कॉन्ट्रैक को लेकर बातचीत कर घर लौट रहा था। महारानी पेट्रोल पंप के निकट पहुंचते ही बस ने कुचल दिया। वहीं दूसरी तरफ मृत कृष्णनंदन यादव के पुत्र ने बताया कि उनके पिता एफसीआई से साइकिल से घर पावर ग्रीड जा रहे थे,तभी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल कर घायल कर दिया जिसके बाद पुलिस स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया और सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इधर, घरवालों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। जांच पड़ताल कर क़ानूनी कारवाई में जुट गई है जबकि मौत को लेकर मृतक के घरों में कोहराम मचा हुआ।