ब्रेकिंग न्यूज़

IPS Officer : ‘सुपर कॉप’ शिवदीप लांडे राजनीति में एंट्री, अररिया या जमालपुर से निर्दलीय लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: शुभ मंगल सावधान: आज घोषित होंगे पीके के रणबाकुरों के नाम, जानें किसे मिल सकती है अहम जगह Cricketers Income: खिलाड़ी सिर्फ क्रिकेट नहीं, हर गियर से भी बनाते हैं करोड़ों का स्कोर, जानिए कैसे? Patna News: आचार संहिता लागू होते ही पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गाड़ी से लाखों कैश रुपये बरामद Chhath Puja: घाटों पर छठ की तैयारी शुरू, बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन सतर्क Bihar News: केंद्र ने बाइपास परियोजनाओं के लिए बड़ी शर्त, बिहार सरकार पर बढ़ा बोझ पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

Shivdeep Lande: क्या करने वाले हैं पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप लांडे? पटना में कल करेंगे बड़ा एलान

Shivdeep Lande: 2006 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे अब नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. अपने अगले कदम की जानकारी देने के लिए उन्होंने 28 फरवरी का दिन निर्धारित किया है.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 27 Feb 2025 06:33:05 PM IST

Bihar News

शिवदीप लांडे पटना में करेंगे बड़ा एलान - फ़ोटो google

Shivdeep Lande: अच्छी खासी पुलिस की नौकरी से इस्तीफा दे चुके भारतीय पुलिस सेवा के 2006 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे अब नई पारी की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उन्होंने खुद इसके संकेत दे दिए थे।अब शिवदीप लांडे शुक्रवार को पटना में बड़ा एलान करने वाले हैं।


दरअसल, बिहार कैडर के IPS अधिकारी शिवदीप वामनराव लाण्डे ने 19 सितंबर 2024 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से दी थी। इस्तीफा देने के पीछे उन्होंने कोई खास वजह नहीं बताई थी। अपने इस्तीफे में उन्होंने साफ कहा था कि वह आगे बिहार में ही रहेंगे और बिहार ही उनकी कर्मभूमि होगी।


पूर्णिया के IG रहते हुए शिवदीप लांडे ने जब इस्तीफा दिया तो बताया था कि निजी कारणों से वो यह कदम उठा रहे हैं। शिवदीप पांडे के इस्तीफा देने के बावजूद लंबे दिनों तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था लेकिन बीते 15 जनवरी को सुपरकॉप आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईजी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर किया था और राष्ट्रपति भवन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई थी।


इसके बाद शिवदीप लांडे ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि, "वो तो खुशबू है हवाओ में मिल जायेगा" वर्दी एक युवा मन का सपना होता है, लेकिन इतनी सतत समर्पित सेवा के बाद चमड़ी ही वर्दी बन जाती है अब जनसदरण से जुड़ने के लिए uniform की जरूरत नहीं है। नौकरी से आगे निकल बिहार की आबोहवा में मिलने का वक्त आ गया है। कहानी का एक अंक संपन्न हुआ, दूसरे का आगाज़”.


शिवदीप लांडे अब आगे कौन सा कदम उठाने जा रहे हैं। इसकी जानकारी देने के लिए उन्होंने पटना में प्रेस वार्ता बुलाई है। 28 फरवरी को प्रेस के सामने वह अपनी अगली रणनीति का खुलासा करेंगे। बिहार के सियासी गलियारे में इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि लांडे जल्द ही अपनी सियासी पारी की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन यह सिर्फ कयास ही हैं। खुद शिवदीप लांडे 28 फरवरी को खुलासा करेंगे कि आगे वह क्या करने वाले हैं। पटना के ताज होटल में शाम चार बजे लांडे अपने अगले कदम का एलान करेंगे।