बिहार में वज्रपात से अब तक 25 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुख, मृतक के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रुपये देने का निर्देश

पिछले दो दिनों में बिहार के कुछ जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई। इस दौरान मेघ गर्जन और ठनका गिरने से बिहार में अब तक 25 लोगों की मौत हो गयी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 10 Apr 2025 08:27:13 PM IST

BIHAR

25 की वज्रपात से मौत - फ़ोटो GOOGLE

PATNA: बिहार में अचानक मौसम ने करवट बदला है। तेज आंधी बारिश के साथ ठनका गिरने से बिहार में अब तक 25 लोगों की मौत हो गयी। कल 9 अप्रैल बुधवार को 13 लोगों की जान गई तो वही आज 10 अप्रैल दिन गुरुवार को 12 लोगों की ठनका गिरने से मौत हो गयी है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं, उन्होंने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। 


सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में वज्रपात से 18 लोगों की जान चली गयी है। तो वही सीवान में दो, बेगूसराय-दरभंगा-भागलपुर-जहानाबाद-कटिहार में 1-1 लोगों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग ने 25 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस घटना से काफी मर्माहत हैं। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। 


मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश अधिकारियों को दिया। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें। बता दें कि पिछले दो दिनों में बिहार के कुछ जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई। इस दौरान मेघ गर्जन और ठनका गिरने से बिहार में अब तक 25 लोगों की मौत हो गयी। आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिले से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।