₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 18 Feb 2025 01:46:06 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार और IPS अधिकारी को जारी किया नोटिस - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
Bihar News : बिहार के आईपीएस अधिकारी पुष्कर आनंद पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाते हुए एक महिला पुलिस अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इससे पहले पटना हाई कोर्ट ने इस मामले में आईपीएस अधिकारी के खिलाफ दुष्कर्म मामले में एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ अब महिला ने शीर्ष अदालत में याचिका लगाई है। उसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति व्यक्त की है।
जानकारी के अनुसार, जस्टिस केवी विश्वनाथन और जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ ने इस मामले पर बिहार सरकार और आईपीएस अधिकारी पुष्कर आनंद को नोटिस जारी किया है। इस मामले में महिला DSPP की ओर से पेश हुए अधिवक्ता अश्विनी कुमार दुबे ने दलील दी कि 19 सितंबर, 2024 का हाई कोर्ट का आदेश ‘‘किसी भी कानूनी कसौटी पर खरा नहीं उतरने वाला और मामले के तथ्यों से परे है।"
मालूम हो कि, महिला अधिकारी की शिकायत पर 29 दिसंबर, 2014 को बिहार के कैमूर में महिला पुलिस थाने में आईपीएस अधिकारी और उनके माता-पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। तत्कालीन डीएसपी की शिकायत पर 29 दिसंबर 2014 को कैमूर के महिला पुलिस थाने में आईपीएस अधिकारी पुष्कर आनंद और उनके माता-पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। आनंद पर बलात्कार और आपराधिक धमकी के अलावा अन्य आरोप लगाए गए थे। वहीं, उनके माता और पिता पर भी अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था।
इस मामले में महिला DSP ने आरोप लगाया कि जब वह भभुआ में डीएसपी के पद पर तैनात हुईं, तो उसके दो दिन के बाद ही तत्कालीन एसपी पुष्कर आनंद ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती का हाथ बढ़ाया। फिर दोनों के बीच बातचीत होती रही। पुष्कर आनंद ने महिला डीएसपी से शादी करने का वादा किया और दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने। बाद में कथित तौर पर कुंडली मिलान न आने का हवाला देते हुए आईपीएस के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया।
इधर, पटना हाई कोर्ट ने इस मामले में अपने फैसले में कहा था कि महिला और आनंद के बीच स्वेच्छा से शारीरिक संबंध बने थे। अगर किसी कारणों से दोनों का रिश्ता नहीं हो पाया तो आईपीसी की धारा 376 के तहत रेप के लिए आपराधिक कार्यवाही शुरू करने का औचित्य नहीं रखती। अदालत ने कहा था कि महिला काफी समय तक आईपीएस अफसर के साथ रिलेशन में थी। वह अपनी इच्छा से उसके साथ रही और शारीरिक संबंध बनाए थे। इस आधार पर आईपीसी की धारा 376 के तहत एफआईआर नहीं की जा सकती है।