SIR पर SC के अंतरिम आदेश से तेजस्वी गदगद, कहा..आज सब नंगे हो चुके हैं

वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज लोकतंत्र की जीत हुई है, कोर्ट ने नाम हटाने के कारण वेबसाइट पर डालने और आधार से जोड़ने का निर्देश दिया है..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 14 Aug 2025 06:39:03 PM IST

Bihar

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

PATNA: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वोटर लिस्ट रिवीजन पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले से गदगद हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया है। कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय ने सबकुछ क्लियर कर दिया है। तेजस्वी यादव ने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि इस अहम फैसले के बाद सब नंगे हो चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विपक्षी दलों के नेताओं ने खुशी जाहिर की। 


ष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि शुरुआत में तरह-तरह की बातें कही जा रही थीं। कई तरह की खबरें प्लांट की जा रही थीं। आज ये सभी लोग नंगे हो चुके हैं। बता दें कि बिहार की वोटर लिस्ट से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिये गये हैं। हटाए गये नामों की लिस्ट तैयार करने को आयोग से सुप्रीम कोर्ट ने कहा है। साथ ही इन लोगों का नाम हटाने का कारण बताने का भी निर्देश दिया है। 


वही एसआईआर ड्राफ्ट पर आपत्ति के साथ आधार कार्ड को भी लेने का अंतरिम फैसला सुनाया। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो शुरू से ही आधार, राशन कार्ड को एसआईआर में शामिल करने की मांग कर रहे थे। चुनाव आयोग ने जिन-जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काटा है उसका कारण भी उनको बताना पड़ेगा। एसआईआर को लेकर बीएलओ पर धांधली करने का आरोप तेजस्वी ने लगाते हुए कहा कि बीएलओ से जबरन मतदाता पुनरीक्षण का फॉर्म भरवाया। एक जगह बैठकर साइन करवाया गया। 


वोटर लिस्ट रिवीजन मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को जो आदेश दिये उसे लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि आज लोकतंत्र की जीत हुई है और सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है हम उन्हीं बातों को लगातार उठाते रहे हैं। कोर्ट ने तीन बड़े आदेश दिए हैं। 


सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची से काटा गया हैं, उनके नाम वेबसाइट पर जारी करें और क्यों काटे गये हैं, इसका कारण बताएं। तेजस्वी यादव ने कहा कि आधार कार्ड को भी जोड़ने का निर्देश दिया गया है जो हमारी पुरानी मांग थी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को यह भी निर्देश दिया गया है कि आप इस पूरे मामले को लेकर किस तरीके से प्रचार करें और जागरूकता फैलाए जो बात हम पहले ही कह रहे थे।


तेजस्वी यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए तीनों फैसले ऐतिहासिक हैं। यह प्रजातंत्र की जीत है और कहीं ना कहीं हम लोगों का पूरी तरीके से सुप्रीम कोर्ट पर पहले भी भरोसा रहा है और आगे भी रहेगा। आज सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को जिंदा रखा है। तेजस्वी ने कहा कि इसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। आज सुप्रीम कोर्ट में लोकतंत्र की जीत हुई है और भाजपा के लोग जो चाहते थे  वह नहीं हुआ।