1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 May 2025 08:25:18 AM IST
तेज प्रताप, ऐश्वर्या और अनुष्का पर आज कोर्ट में सुनवाई - फ़ोटो Google
Tej Pratap Yadav divorce case : राजद नेता तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच चल रहा हाई-प्रोफाइल वैवाहिक विवाद एक बार फिर कोर्ट के दरवाजे तक पहुंच चुका है। गुरुवार, 29 मई को पटना सिविल कोर्ट में इस मामले की अहम सुनवाई होनी है। सुनवाई के दौरान तलाक की याचिका, घरेलू हिंसा के आरोपों और आपसी सहमति या असहमति के बिंदुओं पर दोनों पक्षों के वकील अपनी-अपनी दलीलें पेश करेंगे।
यह मामला पहले से ही सुर्खियों में था, लेकिन तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के कथित 12 साल पुराने ‘रिश्ते’ के उजागर होने के बाद यह एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय की ओर से इस रिश्ते को अदालत में एक गंभीर बिंदु के रूप में उठाया जाएगा। वहीं, तेज प्रताप पहले ही पारिवारिक न्यायालय में तलाक की अर्जी दाखिल कर चुके हैं, जबकि ऐश्वर्या राय ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न जैसे संगीन आरोप लगाए हैं।
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं, जबकि ऐश्वर्या राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और वरिष्ठ जदयू नेता चंद्रिका राय की बेटी हैं। ऐसे में यह विवाद महज व्यक्तिगत नहीं, बल्कि दो बड़े राजनीतिक घरानों के बीच तनाव का प्रतीक भी बन चुका है। इस संवेदनशील और हाई-प्रोफाइल मामले पर सामाजिक और राजनीतिक हलकों के साथ-साथ मीडिया की भी पैनी नजर बनी हुई है। गुरुवार की सुनवाई से यह तय होगा कि आगे इस विवाद की दिशा क्या होगी।