Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचा धमाल, घर में बदल गए रिश्तों के समीकरण
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 21 Jun 2025 02:17:41 PM IST
तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक मामले की सुनवाई - फ़ोटो GOOGLE
Tej Pratap-Aishwarya Divorce Case: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे तलाक मामले की सुनवाई आज पटना सिविल कोर्ट में होनी है। इस बहुचर्चित मामले की सुनवाई प्रिंसिपल जज की अदालत में होगी। 22 दिन पहले हुई पिछली सुनवाई में ऐश्वर्या राय के वकील ने अदालत से चार सप्ताह का समय मांगा था, जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 21 जून निर्धारित की थी। अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि कोर्ट आज इस तलाक विवाद में क्या रुख अपनाता है।
दरअसल, इन दिनों तेजप्रताप यादव न केवल कानूनी बल्कि राजनीतिक मोर्चे पर भी विवादों से घिरे हुए हैं। हाल ही में उन्हें RJD पार्टी और परिवार से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इसके बावजूद तेजप्रताप लगातार सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि "मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालों, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं। शुरुआत तुमने की है, अंत मैं करूंगा।" तेजप्रताप ने यह भी कहा कि अब उनकी भूमिका जनता और सुप्रीम कोर्ट तय करेगा, न कि कोई राजनीतिक पार्टी या पारिवारिक व्यक्ति।
वहीं, पटना सिविल कोर्ट में प्रिंसिपल जज की अदालत में यह सुनवाई होनी थी। पिछली सुनवाई में ऐश्वर्या राय के वकील ने अदालत से चार सप्ताह का समय मांगा था, जिसे स्वीकार करते हुए आज की तारीख तय की गई थी। हालांकि, आज केवल कानूनी दलीलों और प्रक्रिया के तहत पक्षों की उपस्थिति हुई और किसी भी अंतिम निर्णय की घोषणा नहीं हुई। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकील अदालत में पेश हुए। अब सुनवाई के बाद अदालत ने मामले की अगली तारीख 4 जुलाई 2025 तय की है।
तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय मामले में अब अगली सुनवाई 4 जुलाई को। आज पटना के सिविल कोर्ट में थी सुनवाई। अगली तरीका 4 जुलाई को सुनवाई के लिए बुलाई गई है। आज इस मामले में कोर्ट में दोनों पक्षों के वकील शामिल हुए थे। RJD के हालिया राज्य परिषद की बैठक में तेजप्रताप यादव को आमंत्रित नहीं किया गया था। साथ ही, सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ वायरल हुए एक फोटो और वीडियो के बाद लालू प्रसाद यादव ने तेजप्रताप को परिवार और पार्टी से बाहर कर दिया था। यह पार्टी में तेजप्रताप की स्थिति को लेकर एक महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है।
कोर्ट में तलाक की सुनवाई के अलावा ऐश्वर्या राय भी मीडिया के सामने आकर भावुक होकर बयान दे चुकी हैं। उन्होंने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा "अगर तेजप्रताप यादव 12 साल से किसी और महिला के साथ रिश्ते में थे, तो मुझसे शादी क्यों की गई?"ऐश्वर्या ने आरोप लगाया था कि शादी के कुछ समय बाद उन्हें राबड़ी देवी ने मारपीट कर घर से निकाल दिया, गार्ड्स ने उनका मोबाइल भी छीन लिया। इन घटनाओं के बाद उनके पिता चंद्रिका राय, जो स्वयं एक वरिष्ठ राजनेता रहे हैं, ने लालू आवास के बाहर प्रदर्शन किया था।
तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को धूमधाम से हुई थी। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती और चंद्रिका राय की बेटी हैं। शादी के कुछ ही महीनों के भीतर दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी और मामला बाद में तलाक की मांग तक पहुंच गया।
तेजप्रताप और ऐश्वर्या के पारिवारिक विवाद ने अब न्यायपालिका का रुख ले लिया है। यह मामला लालू परिवार के लिए केवल निजी तनाव का नहीं, बल्कि एक राजनीतिक संकट का रूप भी ले चुका है। दूसरी ओर, अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने भी तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद से न्याय की मांग की है। आज की सुनवाई में कोर्ट किस दिशा में जाता है। यह तय करेगा कि यह विवाद यहीं थमेगा या और गहराएगा।