1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 03 Feb 2025 09:00:33 AM IST
tejashwi yadav - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
tejashwi yadav : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के करीबी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन आखिरकार सीबीआई के हत्थे चढ़ गया है। जोगा डॉन के खिलाफ पहले से ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी था। अब इंटरपोल के सहयोग से उसे फिलीपींस में गिरफ्तार किया गया।
वहीं,गिरफ्तारी के बाद उसे बैंकॉक के रास्ते भारत लाया गया और दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आधिकारिक रूप से हिरासत में ले लिया गया। जोगा डॉन न केवल सीबीआई के रडार पर था, बल्कि दिल्ली पुलिस के लिए भी एक वांछित अपराधी था। गिरफ्तारी के बाद उसे दिल्ली पुलिस के दक्षिणी रेंज के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उसने आरजेडी सांसद संजय यादव से रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
मालूम हो कि, जोगा डॉन हरियाणा के कैथल जिले के ग्योंग गांव का रहने वाला है। वहीं, सांसद संजय यादव भी हरियाणा से ही ताल्लुक रखते हैं। इस मामले में पटना के सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया गया था, जिसमें 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और न देने पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया गया था। जांच के दौरान जोगा डॉन का नाम सामने आया, जिसके बाद उसकी तलाश तेज कर दी गई थी।
इधर, पटना पुलिस जल्द ही आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। सीबीआई ने इस संबंध में पूरी जानकारी साझा की है। जोगा डॉन के खिलाफ हरियाणा समेत कई राज्यों में आपराधिक साजिश, हत्या और अन्य जघन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं। यह गिरफ्तारी न केवल सांसद संजय यादव के लिए राहत की खबर है, बल्कि हरियाणा और अन्य राज्यों में उसके आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।