ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस रेलखंड की कई ट्रेनों का रूट बदला; यात्रा पर निकलने से पहले पढ़ लें यह जरूरी खबर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Mar 2025 06:13:33 PM IST

Train News

- फ़ोटो file

Train News: लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोण्डा रेलखंड पर स्थित बस्ती-गोविन्दनगर के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग कार्य को लेकर एनआई कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से होगा। इसको लेकर हाजीपुर रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी है। 

 

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन -

1.    अमृतसर से 28 मार्च, 2025 को खुलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद स्टेशनों पर नही रहेगा। 

2.    जम्मूतवी से 28 मार्च, 2025 को खुलने वाली 14692 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नही रहेगा। 

3.    दरभंगा से 29 मार्च, 2025 को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी।

4.    मुजफ्फरपुर से 29 मार्च, 2025 को खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। 

5.    दरभंगा से 29 मार्च, 2025 को खुलने  वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नही रहेगा। 

6.    बरौनी से 29 मार्च, 2025 को खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नही रहेगा। 

7.    नई दिल्ली से 29 मार्च, 2025 को खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नही रहेगा। 

8.    आनन्द विहार टर्मिनस से 29 मार्च, 2025 को खुलने  वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 

9.    गांधीधाम से 28 मार्च, 2025 को खुलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नही रहेगा। 

10.    अमृतसर से 29 मार्च, 2025 को खुलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नही रहेगा। 

11.    काठगोदाम से 29 मार्च, 2025 को खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर नही रहेगा। 

12.    नई दिल्ली से 29 मार्च, 2025 को खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नही रहेगा। 

13.    पूर्णिया कोर्ट से 29 मार्च, 2025 को खुलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नही रहेगा। 

14.    सहरसा से 28 मार्च, 2025 को खुलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस गरीबरथ स्पेशल निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोण्डा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नही रहेगा।


पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन -

1.    कटिहार से 29 मार्च, 2025 को खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से  90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।